The Lallantop
Logo

वनस्थली विद्यापीठ के संस्थापक और राजस्थान के पहले सीएम हीरा लाल शास्त्री की कहानी

नेता जो पटेल और नेहरू की राजनीतिक कश्मकश के बीच पिसा.

Advertisement
जयपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर एक कस्बा है जोबनेर. यहीं के एक किसान परिवार में 24 नवंबर 1899 को पैदा हुए हीरालाल जोशी. मां बचपन में गुजर गई. पढ़ने लिखने में हीरा हीरा जैसे ही निकले. जयपुर स्टेट टॉप किया. 21 साल की उम्र में संस्कृत में शास्त्री की उपाधि भी हासिल कर ली. अध्यापकी भी चल रही थी. अब नया नाम हो गया. हीरालाल शास्त्री. आगे चलकर यही हीरालाल शास्त्री राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री बने. मुख्यमंत्री के इस एपिसोड में देखिए कैसे उनकी बेटी की मौत ने देश की ख्यात यूनिवर्सिटीज में से एक वनस्थली विद्यापीठ को जन्म दिया. आइए देखते हैं सवाईमाधोपुर से सांसद रहे हीरालाल शास्त्री की कहानी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement