ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट बेजवाड़ा विल्सन इस बार हमारे गेस्ट इन द न्यूजरूम में आए थे. बेजवाड़ा भारत में मैला ढोने की अमानवीय प्रथा को खत्म करने के लिए आंदोलन चला रहे हैं. बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे लोग गटर में जाकर मैला साफ करते हैं. उन्होंने समाज में जातिवाद को लेकर भी बात की. बेजवाड़ा देश में चले सफाई कर्मचारी आंदोलन शुरुआत की करने वाले लोगों में से एक थे. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें आज का ये एपिसोड.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: कानून के बावजूद आज भी गटर में उतरना पड़ता है! बेजवाड़ा विल्सन सरकार पर भड़के
ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट बेजवाड़ा विल्सन इस बार हमारे गेस्ट इन द न्यूजरूम में आए थे. बेजवाड़ा भारत में मैला ढोने की अमानवीय प्रथा को खत्म करने के लिए आंदोलन चला रहे हैं. बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे लोग गटर में जाकर मैला साफ करते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement