गेस्ट इन द न्यूजरूम में अबकी बार के हमारे मेहमान हैं IPS मनोज शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी. फिल्म 12वीं फेल इन्हीं के जीवन पर आधारित है. विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में विकास दिव्यकीर्ति का क्या रोल है? IPS मनोज शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताया साथ ही UPSC के दिनों के अपने स्ट्रगल के बारे में भी बात की. जानने के लिए देखें गेस्ट इन द न्यूजरूम का ये एपिसोड.