The Lallantop
Logo

बैठकी: तन्मय भट्ट से रोस्ट होने वाले, गैंगस्टर को अंग्रेजी पढ़ाने वाले वायरल टीचर 'गौरव मोटिवग्रूम' क्या बता गए?

'वांटेड गैंगस्टर्स' के साथ अपनी दोस्ती और उन्हें अंग्रेजी पढ़ाने वाले वायरल टीचर, एड्यूटेंटमेंट कंटेंट क्रिएटर गौरव मोटिवग्रूम ने लल्लनटॉप से बात की.

Advertisement

इस एपिसोड में *दी लल्लनटॉप बैठकी* के हमारे मेहमान हैं मोटिवेशनल स्पीकर और एड्यूटेनमेंट कंटेंट क्रिएटर गौरव मोटिवग्रूम. गौरव के क्लिप्स सोशल मीडिया पर बेहद वायरल रहते हैं और लोग उनके अनोखे पढ़ाने के तरीके की बहुत पसंद करते हैं. पढ़ाने के अलावा गौरव प्रैंक भी करते हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कैमरे पर भी एक प्रैंक किया!

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस इंटरव्यू में गौरव अपने स्कूल के शिक्षकों के बारे में किस्से साझा करते हैं और बताते हैं कि कैसे वे उन्हें डांटते थे। वह 'वांटेड गैंगस्टर्स' के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी बात करते हैं और बताते हैं कि कैसे उन्होंने उन्हें अंग्रेजी सिखाई. इसके अलावा, गौरव अपने पिता से लंबे समय बाद हुई भावुक मुलाकात के बारे में भी खुलकर बताते हैं. मौज, ठहाकों, प्रैंक्स और बकैती से भरे इस एपिसोड को जरूर देखें!
 

Advertisement
Advertisement