मैथिली शरण गुप्त ने अपने लेखन के माध्यम से एक विरासत छोड़ी है. भाषा पर जबर्दस्त पकड़, उनकी रचनाओं की लय और कड़वी सच्चाई - सब कुछ पाठकों के मन में बहुत अच्छी तरह बैठ जाता है. एक कविता रोज़ खड़ी बोली कविता के अग्रदूत के बिना अधूरी होती. तो, यहां हम मैथिली शरण गुप्त की प्रसिद्ध कविता 'किसान' आपको सुना रहे हैं.देखें वीडियो.