The Lallantop
Logo

बांग्लादेश में पहले भी कांड कर चुकी है CIA, 1971 से 1990 तक क्या-क्या किया?

CIA, अमेरिकी खुफिया एजेंसी. इंटेलिजेंस सर्कल्स में इसे लैंगली भी कहा जाता है. लैंगली में ही CIA का हेडक्वार्टर है. Bangladesh में CIA के काम करने का क्या तरीका रहा है? विस्तार से जानेंगे. देखें वीडियो...

Advertisement

इस एपिसोड में 1971 युद्ध में CIA के रोल पर विस्तार से बात करेंगे. शुरुआत करते हैं 1971 से (1971 Bangladesh War). ये पिंग पोंग डिप्लोमेसी का दौर था. अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन चीन से रिश्ते सुधारने की कोशिश में लगे थे. निक्सन के आदेश पर किसिंजर पाकिस्तान होते हुए चीन पहुंचे. यहां उनकी और चीन के तत्कालीन प्रीमियर झू इनलाई की मीटिंग हुई. पहली ही मुलाकात में इनलाई ने दो टूक पूछा, पहले ये बताइए, क्या CIA ने मुझे मरवाने की कोशिश की थी? वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement