The Lallantop
Logo

तारीख: ईसाइयों और मुस्लिमों के बीच 200 सालों तक चला युद्ध, इसमें जीत किसकी हुई?

साल 1098. यूरोप से हजारों लोग युद्ध की तैयारी में पूरे लाव-लश्कर के साथ जेरुसलम की ओर निकले. पर ये लोग जेरुसलम क्यों जा रहे थे? जवाब है पोप का आदेश. पोप ही ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु होते हैं. पर ऐसा क्या है जेरुसलम में जो पोप ने ये आदेश दिया? वजह है इस शहर का ईसाई धर्म में महत्व.

Advertisement

इजरायल की लड़ाई सिर्फ धार्मिक न रहते हुए राजनीतिक भी हो चुकी है. लेकिन हजार साल पहले जब यूरोप से हजारों ईसाईयों ने जेरुसलम की ओर कूच किया था, तब इसका मकसद सिर्फ धार्मिक था. क्या थी ये लड़ाई? क्या थे इसके कारण, जानेंगे इस एपिसोड में. वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement