तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 11 अक्टूबर है और आज की तारीख़ का संबंध है शहादत से. कहानी की शुरुआत एक राजा और उसके राज महल से. राजा के पास मुकुट नहीं था. लेकिन राजशक्ति पूरी थी. एक दिन राजा ने सोचा उसके लिए नया महल बनाया जाना चाहिए. इसके लिए लोगों पर टैक्स लगाए गए. पेट्रोल और रसोई गैस तो हुआ नहीं करती थी. इसलिए राजा ने देशभक्ति का बैंड बजाया और एक नया टैक्स ईजाद किया. नाम- राजभक्ति टैक्स. देखिए वीडियो.
तारीख़: 12 साल का वो लड़का, जिसने अंग्रेजों का ऐसे सामना किया कि आज उसके कसीदे पढ़े जा रहे
आज ही के दिन बाजी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शहीद होने वाला सबसे कम उम्र का क्रांतिकारी बन गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement