The Lallantop
Logo

बैठकी: इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की रैपिडेक्स बुक लिखने वाले आर के गुप्ता के पोते ने किया बड़ा काम

इस हकीकत को सच कर दिखाया है इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स रैपिडेक्स लिखने वाले आरके गुप्ता के पोते राघव गुप्ता ने.

अगर पढ़ने के बदले पैसे मिले तो आप क्या करेंगे? अगर सैलरी में 70 फीसदी की hike के लिए कोई आपको ट्रेनिंग भी दे और पैसे भी दे तो आप क्या कहेंगे? ये हवाई बातें नहीं हकीकत हैं. इस हकीकत को सच कर दिखाया है इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स रैपिडेक्स लिखने वाले आरके गुप्ता के पोते राघव गुप्ता ने. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं लल्लनटॉप बैठकी में.