एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस (amroha murder case). जिसमें एक ही रात में सात लोगों की हत्या हो जाती है. मामला इतना बड़ा कि खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने दौरा किया और परिवार के एकमात्र सदस्य से मिलीं. उसे सांत्वना दी. शबनम- जिसका परिवार मारा गया था (Shabnam Salim love story). जो पूरे देश के लिए सांत्वना की पात्र बन गई थी. लेकिन फिर कहानी में एक ट्विस्ट आया. और कहानी की हीरो, विलेन बन गई. ‘तारीख’ के आज के एपिसोड में इस हत्याकांड की कहानी सुनाएंगे. देखें वीडियो.