
2. और हां, ये मेसेज अपनी तरह का अकेला नहीं है. इसका एक भाई-बंधु भी है, जो इस तरह दिखता है. ये बता रहा है कि मैं फोन को 4G या वाई-फाई से कनेक्ट करूं. तो ऊपर दिख रहे 4G का मतलब कुछ और है क्या?

3. अगर कभी भूले-भटके नंबर डायल हो गया तो नेटवर्क बिजी बताता है. उसी फोन में लगे दूसरी कंपनी के सिम से कॉल करते ही कॉल लग जाती है. मैं इस दूसरी कंपनी का नाम नहीं बताऊंगा, क्योंकि मैं इससे भी कोई बहुत खुश नहीं हूं.
4. कभी गलती से इतनी दिक्कतों को पार करके अगर फोन लग गया. तो कुछ ही देर में कट जाएगा. बाद में मुझे पता चला कि इनकी रोज 10 करोड़ कॉल ड्रॉप की खबर ऐसे ही नहीं आ रही है. लेकिन मुझे इससे क्या मतलब है कि कंपनियों के बीच क्या पंगा चल रहा है. मुझे बस इतना पता है कि फोन न लगने और लगने के बाद कट जाने से मैं खीझ चुका हूं.
5. जितनी देर बात होगी, उतनी देर भी आवाज को उसके रीयल टाइम में पकड़ पाना एक चुनौती है. इस पर बात करके कई बार लगता है कि सच में आवाज दूर से आ रही है, जिसके आने में टाइम लग रहा है.
ये सब बातें तो हुईं कॉल करने की, लेकिन जियो तो 90% लोगों ने 4G स्पीड का मजा लेने के लिए लिया है. तो इसे भी देखा जाए.
6. डेटा की स्पीड ज्यादातर वक्त 3G से बेहतर महसूस नहीं होती. हालांकि ट्राई के एप पर इसकी स्पीड अच्छी दिखती है. नेट स्पीड अलग-अलग एप पर अलग-अलग महसूस होती है. मोबाइल पर क्रोम में ब्राउज़िंग करते हुए स्पीड 512kbps वाले वाई-फाई जैसी ही महसूस होती है, हो सकता है कि कुछ बेहतर हो. मूवी की लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए अच्छी स्पीड मिलती है, खासकर हॉटस्टार या जियो के अपने एप में. लेकिन बाकी कुछ और एप इस्तेमाल करते हुए स्पीड बहुत ही कम मिलती है, कभी-कभी तो लगा कि 2G भी इससे बेहतर होता.
7. हां, टोरेंट पर बहुत अच्छी स्पीड मिलती है. लेकिन 4 जीबी डेटा प्रति दिन की लिमिट है. इस डेटा लिमिट को क्रॉस कर जाने पर स्पीड धीमी होनी चाहिए. लेकिन ऐसा लगा जैसे नेट ही बंद हो गया. क्रोम पर कोई भी वेबसाइट खोलने पर ये मेसेज आने लगा. 1977 पर कॉल करने के बाद भी यही दिखाता रहा 2 दिन तक.

8. फिलहाल रिलायंस जियो का ये वेलकम ऑफर है, जिसमें दिसंबर तक सब फ्री है. मुफ्त के लिहाज से आप चाहें, तो इसे ठीक मान सकते हैं. लेकिन इसी के भरोसे नहीं सकते क्योंकि कब कॉल न लगे, कब डेटा न चले, इसका कोई भरोसा नहीं है. हो सकता है कि दिसंबर बीतते-बीतते रिलायंस अपनी सर्विस सुधार ले जाए. लेकिन टेलीकॉम कंपनियों से तो हर कोई त्रस्त है, तो जो होगा, वो तो सामने होगा ही.
ये भी पढ़ लो: सावधान! जियो सिम के नाम पर ये लोग आपको मूर्ख बना रहे हैं जियो से टक्कर के लिए ये कंपनी दे रही है लाइफटाइम फ्री टॉकटाइम व्हाट्एप ने अब तक का सबसे वाहियात फीचर लॉन्च कर दिया है जियो रे रिलायंस के लाला! JIO के बारे में सारी बातें यहां जानिए रिलायंस JIO 4G से ये 5 काम करेंगे जुगाड़ू इंडियन एयरटेल बोले JIO से: तुमसे न हो पाएगा जियो सिम छोड़ो, रेल का टिकट ले लो, वहां भी 4G मिलेगा