The Lallantop

राकेश झुनझुनवाला की कहानी, जिन्होंने एक दिन में 3 करोड़ के 20 करोड़ बना लिए थे

शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया गया

Advertisement
post-main-image
बाएं- राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा राष्ट्रपति से पद्मश्री सम्मान प्राप्त करते हुए और दाएं राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)

अनुभवी निवेशक और अकासा एयरलाइन के संस्थापक राकेश झुनझुनवाला को पद्मश्री पुरस्कार (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया है. बुधवार, 22 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ये सम्मान उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को सौंपा. राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था. वो 62 साल के थे. उन्हें शेयर बाजार के बिग बुल के नाम से जाना जाता था. आज जानते हैं राकेश झुनझुनवाला की कहानी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान राकेश झुनझुनवाला ने कहा था- ‘हूं तो मैं एक सीनियर ऑफ़िसर का बेटा, लेकिन मारवाड़ी अग्रवाल हूं.’ 5 जुलाई, 1960 को एक मारवाड़ी फ़ैमली में जन्मे राकेश झुनझुनवाला के पिता IRS (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) ऑफिसर थे. राकेश के पिता को शेयर मार्केट का भी शौक था. लेकिन इतना नहीं कि सब कुछ दांव पर लगा दें. बस वो शेयर मार्केट की खबरों से हमेशा अपडेटेड रहा करते थे. अपने दोस्तों के साथ डिस्कस किया करते थे, कौन सा शेयर ऊपर चढ़ा, कौन सा नीचे गया.

इनकी बातें सुनकर राकेश पर भी शेयर मार्केट का भूत सवार हो गया. तब कुछ भी ऑनलाइन तो होता नहीं था. शेयर्स के भाव अगले दिन अखबार में ही लिखे आते. ये 12 साल का लड़का रोज़ पेपर में शेयर के भाव देखता. पापा ने उसके इस शौक़ को देखकर कहा कि तुम कल के भाव प्रिडिक्ट करो.

Advertisement

लड़के की भविष्यवाणियां सही रहतीं या गलत, ये महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण ये है कि उसका शौक बढ़ता चला गया. वह शेयर और उनकी कंपनी के फंडामेंटल्स पढ़ने और फॉलो करने लगा. एक दिन पिता से कहा कि मैं शेयर मार्केट में अपने करियर बनाना चाहता हूं. जैसा कि राकेश झुनझुनवाला ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता काफी डेमोक्रेटिक थे. लेकिन फिर भी उनके पिता ने उन्हें शेयर मार्केट में अपना करियर बनाने से पहले कोई प्रोफेशनल कोर्स कर लेने की सलाह दी. साथ ही उस वक्त ट्रेडिंग करने के लिए मना कर दिया. दोस्तों से पैसे उधार लेकर न करने लग जाए, इसलिए दोस्तों को भी उधार देने से मना कर दिया.

चाल काम आई. बेटे ने अपने बड़े भाई की तरह ही सीए का कोर्स किया, और फिर पिताजी बोले, यहां मुंबई में हमारा घर है तो तुम्हें रहने की दिक्कत होगी नहीं. हालांकि पैसा, मैं तुमने एक फूटी कौड़ी नहीं देने वाला.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान राकेश झुनझुनवाला (फोटो- इंडिया टुडे)

1985 का साल. बेटा राकेश, दलाल स्ट्रीट में अकेला. न कोई जॉब न कोई क्लाइंट. अपने भाई से संपर्क किया. भाई ने अपने क्लाइंट में से कुछ को राकेश से कनेक्ट करवाया. राकेश इन क्लाइंट्स से बोले, मैं 18% रिटर्न दूंगा. जबकि अच्छे से जानते थे कि अच्छी से अच्छी इन्वेस्टमेंट स्कीम भी 10-12% रिटर्न नहीं देती. पर फिर भी कोई नए घोड़े पर दांव क्यूं ही लगाएगा. खैर, एक लेडी क्लाइंट मिली. ढाई लाख का इन्वेस्टमेंट करने को तैयार थी. लेकिन एकमुश्त नहीं. फिर अगला क्लाइंट मिला 10 लाख रुपए इन्वेस्ट करने थे उसके. इस 10 लाख रुपए से राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ एक साल में 30 लाख बना डाले. और यही से उनकी गाड़ी चल पड़ी.

Advertisement

राकेश झुनझुनवाला 1990 का बड़ा इंट्रेस्टिंग किस्सा बताते हैं. उनकी पत्नी रेखा ने उनसे कभी किसी चीज की मांग नहीं रखी. बस पिछले कुछ सालों से चाह रही थीं कि उनके कमरे में AC लग जाए. उस साल मधु दंडवते का बजट था. लोगों को लगा कि अच्छा नहीं होगा. पर राकेश झुनझुनवाला को इससे अलग लग रहा था. उन्होंने तत्कालीन PM वीपी सिंह के निर्णयों को भी क्लोजली ऑब्जर्व किया था. तीन करोड़ रुपए थे उनके पास. बजट वाले दिन, सारे मार्केट में लगा दिए.

जैसे-जैसे बजट आता रहा, राकेश के पैसे बढ़ते रहे. रात के नौ बजे नेटवर्थ देखी तो पता चला अंटी में 20 करोड़ रुपए आ चुके. रात को 2 बजे घर पहुंचे और अपनी पत्नी रेखा से बोले- अपना AC आ गया.

‘रिस्क लेने से मत डरो’

ऐसा नहीं है कि उनके पैसे हमेशा बढ़ते ही रहे. ऐसा भी नहीं है कि उन्हें सिर्फ सफलताएं ही हाथ लगीं. वो खुद कहते हैं, ‘मैंने बहुत बार शेयर बेचे हैं. सिर्फ नुकसान भरने के लिए.’ 2012 में जब उन्होंने एप्टेक में अपनी हिस्सेदारी बेचनी चाही तो अंतिम समय में डील कैन्सल हो गई. ऐसे ही A2Z कंपनी में भी उन्हें 150 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा.

2011 में उनकी नेटवर्थ 30% तक कम हो गई थी. हालांकि उन्होंने पूरे रुपये अगले साल के खत्म होते-होते रिकवर भी कर लिए. 2020 में फिर से उनको बड़ा घाटा हुआ. लेकिन इतने सेटबैक झेल चुकने के बावजूद राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाते रहे. शेयर्स की खरीद-फरोख्त करके, उनको धीरे-धीरे एक्यूमलेट कर-करके कई कंपनियों में निर्णायक भूमिका में आ गए. ’एप्टेक लिमिटेड’ और ‘हंगामा डिजिटल मीडिया लिमिटेड’ के चेयरमेन भी बने.

अगस्त 2022 में निधन से कुछ समय पहले ही उन्होंने आकासा एयरलाइन की शुरुआत कर एविएशन सेक्टर में कदम रखा था. अगस्त 2022 में ही एयरलाइन ने अपनी पहली उड़ान भरी थी. झुनझुनवाला को 'भारत का वॉरेन बफे' भी कहा जाता था. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, वे भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. उनकी कुल संपत्ति 43 हजार करोड़ रुपये की थी.

अंत में एक लाइन जो राकेश झुनझुनवाला अक्सर कहा करते थे. और ये लाइन हर किसी को याद रखनी चाहिए. 'रिस्क लेने से डरो मत. लेकिन उतना ही रिस्क लो, जितना अफ़ोर्ड कर सकते हो ताकि दूसरा रिस्क लेने की जगह बची रहे.'

वीडियो: आरवम: अरबों की मालकिन और पद्मश्री जीतने वाली सुधा मूर्ति ने सड़क पर बैठ चूल्हा क्यों जलाया?

Advertisement