The Lallantop

मैनचेस्टर बाय द सी: इस बार बेस्ट एक्टर इस फिल्म में से चुना गया

#Oscars2017 के दो प्रमुख अवॉर्ड जीती इस इंटेंस फिल्म में केसी एेफ्लेक की एक्टिंग मिस न करें.

Advertisement
post-main-image
फिल्म के एक दृश्य में केसी एेफ्लेक.

# Manchester by the Sea

Advertisement

" ली शैंडलर अमेरिका के बोस्टन शहर में जैनिटर का काम करता है. साथ काम करने वालों में से उसे किसी ने कभी स्माइल करते हुए शायद ही देखा है. दुखी जीव है. अतीत में कुछ एेसा हुआ है जिसने उसे भावनात्मक तौर पर तबाह कर दिया है. ली के एेसे व्यक्तित्व के कारण कोई उसके पास नहीं आता, सोशलाइज़ करना तो बहुत दूर की बात है. फिर कुछ एेसा होता है कि उसे न चाहते हुए भी अपने तटीय शहर लौटना पड़ता है जिसे उसने सदमे की हालत में छोड़ा था. उसके बड़े भाई को दिल की तकलीफ हो जाती है. फोन आता है. वो जाता है. लेकिन भाई तब तक मर जाता है. वो कह गया होता है कि उसके टीनएजर बेटे पैट्रिक की देखभाल वो ही करे. ली के लिए ये तनावपूर्ण स्थिति हो जाती है क्योंकि वो अपनी निराशा का सामना पहले ही नहीं कर पा रहा था अब अपने भतीजे को कैसे संभालेगा. पैट्रिक जब छोटा था तो ली उसके साथ खूब खेलता था, खूब टाइम बिताता था. अब वो पहली बार पैट्रिक से मिलता है तो अजनबियों की तरह. अब कहानी में आगे, वो जीवन को नए तरीके से देखता है."

कैनेथ लोनरगन ने इसे डायरेक्ट किया है जो मूल तौर पर थियेटर से जुड़े हैं. उन्हें उनके लिखे नाटकों और फिल्मी स्क्रीनप्ले के लिए जाना जाता है. जैसे रॉबर्ट डीनीरो और बिली क्रिस्टल की अदाकारी वाली माफिया कॉमेडी 'एनलाइज़ दिस' और 'एनलाइज़ दैट' उन्होंने ही लिखीं. बहुत ही अच्छी 'यू कैन काउंट ऑन मी' और 'मारग्रेट' के बाद बतौर डायरेक्टर ये उनकी तीसरी फिल्म है.
हमने कहा था, "फिल्म को ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन, बेस्ट एक्टर, बेस्ट पिक्चर का नामांकन मिल सकता है".. और ये चारों नॉमिनेशन इसे मिले थे.
डायरेक्टर कैनेथ लोनरगन.
डायरेक्टर कैनेथ लोनरगन.

ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर इसने जीत लिया है. लीड एक्टर केसी ऐफ्लेक जो ऑस्कर फ्रंटरनर माने जा रहे थे, वे भी जीते हैं.
बेस्ट एक्टर - केसी ऐफ्लेक ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - कैनेथ लोनरगन
28 साल के करियर में ये केसी का पहला बेस्ट एक्टर ऑस्कर नामांकन और जीत है. उससे पहले उन्हें एक बार सपोर्टिंग एक्टर का नामांकन मिल चुका है फिल्म 'द असेसिनेशन ऑफ जेसी जेम्स बॉय द कावर्ड रॉबर्ट फोर्ड' के लिए. इसके इतर आलोचकों ने उनके काम को कई बार सराहा है. केसी का अभिनय बड़े भाई बेन एेफ्लेक (अर्गो) से भी गहन होता है, उम्मीद थी कि इस बार ऑस्कर का तिलिस्म उनके लिए भी टूटेगा.
फिल्म में पैट्रिक का रोल करने वाले यंग एक्टर लुकस हैजेस भी प्रभावी हैं. वे एक एेसे टीनएजर के मनोभावों को जिंदा करते हैं जो अपने पिता की मृत्यु के दुख का सामना करने की कोशिश कर रहा है, ठीक उसी समय उसमें अपनी किशोरवय उम्र वाली अस्थिरता, अधीरता, बेफिक्री भी है. उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन मिला था.
'मैनचेस्टर..' में मिशेल विलियम्स (माई वीक विद मैरिलिन) ने ली शैंडलर की पूर्व-पत्नी का रोल किया है. फिल्म में इन दोनों के वैवाहिक जीवन वाला हिस्सा दिखाया जाता है तो मिशेल ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नामांकन प्राप्त हुआ था.
'मैनचेस्टर बाय द सी' ये दिखाती है कि जिंदगी कितनी कठिन हो जाती है जब कोई बड़ी ट्रैजेडी हो जाती है या जीवन में कोई दिक्कत होती है. फिर उस दुख के दाब में हम कैसे अंदर ही अंदर फटते जाते हैं लेकिन उसे चाहकर भी बाहर नहीं ला पाते. फिर फिल्म जिंदगी की सरलताओं में भी जाती है. ये कहती है कि कुछ भी हो जिंदगी रुकती नहीं और इंसानी साथ से और बातों से सब घाव भरते हैं, सब अकेलेपन दूर होते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=gsVoD0pTge0
89वें एकेडमी अवॉर्ड की अन्य फिल्मों के बारे में पढ़ेंः
लहू जमा देने वाली कठोर ‘मूनलाइट’ इसलिए बनी ऑस्कर-2017 की बेस्ट फिल्म!
ऑस्कर-2017 में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीती है फिल्म ‘ला ला लैंड’
मैनचेस्टर बाय द सी: इस बार बेस्ट एक्टर इस फिल्म में से चुना गया
‘हैकसॉ रिज़ः कहानी उस जिद्दी की जो सेना में रहा पर कभी गन नहीं उठाई
‘अराइवल’ ने भी जीता ऑस्करः ऐसी एलियन मूवी अभी तक नहीं बनी है
फेंसेज़: इस फिल्म के लिए वायोला डेविस को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला है
हैल ऑर हाई वॉटरः दो निराश लुटेरों की ये कहानी 2016 की मस्ट वॉच इंडी मूवी है!
लविंगः दो प्रेमियों की कहानी जिनकी वजह से कानून को बदलना पड़ा!
ऑस्कर-2017 की फिल्मेंः ‘नॉक्टर्नल एनिमल्स’ – हम ज़हरीले जानवर हैं
फ्लोरेंस फॉस्टर जेनकिन्स: अवॉर्ड न मिला पर ऑस्कर इवेंट के केंद्र में ये एक्ट्रेस थी
लॉयनः 6 ऑस्कर से नामांकित रही इस फिल्म में देव पटेल भी हैं, नवाजुद्दीन भी!
(* ये खबर जनवरी के शुरू में प्रकाशित हुई थी. पहले ऑस्कर नॉमिनेशंस और फिर 27 फरवरी को ऑस्कर के विनर्स घोषित होने के बाद इसे संपादित किया गया है. )
....(* This Story has been updated post the Oscar nominations.)...
Also Read: ऑस्कर-2017 को होस्ट करेगा ये सेलेब्रिटी, स्वागत नहीं करेंगे इनका!

ऑस्कर जाने वाली फिल्मों को सरकार 1 करोड़ का खर्चा देगी लेकिन ये चंदा कम पड़ेगा

Advertisement
Advertisement
Advertisement