चुनाव में अब आरक्षण की भी सीधी एंट्री हो गई है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी. मोहन भागवत का आरक्षण पर बयान आया और इसके इर्द-गिर्द गणित और इतिहास दोनों खंगाले जाने लगे. आज हम आरक्षण और संघ के इसी इतिहास और वर्तमान में इसके पॉलिटिकल रेलवेंस को एक्सप्लोर करेंगे. हैदराबाद में 28 अप्रैल को हुए एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि संघ ने कभी भी कुछ खास वर्गों को दिए जाने वाले आरक्षण का विरोध नहीं किया..कहा कि संघ का मानना है- जब तक ज़रूरत है, आरक्षण जारी रहना चाहिए.