
दिल्ली में होने वाले मुकाबले में केविन ओवंस (दाएं) से भिड़ेंगे जिंदर.
#प्रोफाईल में बेसिक डिटेल भी तो होता है
कहानी कुछ ऐसी है कि मम्मी-पापा पंजाबी थे, कनाडा चले गए. युवराज वहीं पैदा हुए और इंडो-कनाडाई मूल के रेसलर बन गए. मशहूर पहलवान गामा सिंह इनके मामा लगते हैं और वहीं कनाडा में ही रहते हैं. द ग्रेट खली के जीजा जी लगे हैं. मतलब रेसलिंग में नेपोटिज़्म के फ्लैग बेयरर टाईप हैं. 2012 में भी एक बार WWE में आए थे, लेकिन ज्यादा दिन टिके नहीं. पर्सनैलिटी थोड़ी रॉकस्टार टाईप थी तो एंटरटेनमेंट के लिए साइन कर लिए गए. तीन और जूनियर रेसलर्स के साथ मिलकर 'job' जैसी कोई चीज़ करते थे. गूगल किया तो पता चला रेसलिंग का ही एक पॉपुलर टर्म (स्लैंग) है, जिसका मतलब होता है मैच हारने के लिए खेलने वाले रेसलर. जो आमतौर पर जूनियर होते हैं. लेकिन इस बार लौटे और चैंपियन बन गए.

द ग्रेट खली और जिंदर की शुरुआत में लड़ाई हो गई थी लेकिन फिर खली ने ही चैंपियन बनने में उनकी मदद की.
# साफा बांधे, पंजाबी बोलते हुए रिंग में आते थे
जिंदर ने अपनी शुरुआत Premier Martial Arts Wrestling से की और कई टैग टीम चैंपियनशिप जीती. लेकिन असली खेल शुरू हुआ 2010 में जब जिंदर WWE के एक इवेंट में अमेरिका गए. वहां लोगों को उनकी स्टाइल खासी पसंद आई और उन्हें Florida Championship Wrestling में एक साल के लिए साइन कर लिया गया. कुछ दिनों तक स्टार स्ट्रक होना और फैनबाजी चलती रही लेकिन फिर लड़ाईयां शुरू हो गईं. कभी खली, कभी शीमस तो कभी रैंडी ऑर्टन से झगड़े होते रहे. फिर 2012 में WWE आ गए. बहुत मैच जीते लेकिन फिर हार का दौर शुरू हुआ और चीज़ें बद से बदतर होने लगीं. शराब की लत लग गई और सारी मोटिवेशन की हवा निकल गई. इन्हीं चक्करों में 2014 में WWE से रिलीज़ कर दिए गए.

रैंडी ऑर्टन और जिंदर आमने सामने.
#दो साल बाद WWE ने खुद वापस बुलाया
जब जिंदर रिलीज़ हुए तब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और मेहनत शुरू हो गई. 27 जुलाई 2016 को अनाउंस हुआ कि युवराज सिंह धेसु ने जिंदर महल के नाम से WWE ज्वाइन कर लिया है. 'रेसलमैनिया' (WrestleMania) में रनर अप और 'सिक्स पैक चैलेंज' (Six Pack Challenge) जीतने के बाद 21 मई को हुए 'बैकलैश' में जिंदर ने रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप जीत ली. अपना खिताब बचाने के लिए खेले गए मैच में जिंदर दोबारा रैंडी को धूल चटा दी. उस मैच में खली ने भी उनकी मदद की थी. उसके बाद 15 अगस्त को जॉन सीना के साथ हुए मैच में जिंदर डिसक्वालिफाइड हो गए औऱ उन्हें हार से संतोष करना पड़ा. 19 नवंबर 2017 को होने वाले Survivor Series में जिंदर Universal Champion Brock Lesnar से दो-दो हाथ करेंगे.

Survivor Series में ब्रॉक लेसनर से होगी जिंदर की भिड़ंत.
#ह्रितिक रोशन और अक्षय कुमार की फिल्मों में विलन बनना चाहते हैं
एक निजी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में जिंदर ने बताया कि जॉन सीना पिछले 16 सालों से वर्ल्ड चैंपियन हैं. लेकिन जिंदर नहीं चाहते कि सीना 17वीं बार चैंपियन बनें. क्योंकि 17 बार के चैंपियन वो बनना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जैसे जॉन फिल्मों में चले गए ठीक वैसे ही वो भी बॉलिवुड में जाना चाहते हैं. जिंदर ह्रितिक रोशन और अक्षय कुमार की फिल्मों में विलन बनना चाहते हैं. इंडिया आने के बाद जिंदर सचिन से भी जाकर मिले. सचिन से मुलाकात के बारे में बात करते हुए जिंदर ने अपने बचपन की कुछ यादें साझा की. उन्होंने बताया कि बचपन में उनके पास एक बैट था, जिसपर सचिन लिखा था और आज वो उस शख्स के बगल में बैठे हैं. ये सच में बहुत बड़ी बात है.

सचिन से मुलाकात के दौरान जिंदर.
वीडियो देखें:
ये भी पढ़ें:
‘IIT कोचिंग से बुरा कुछ नहीं हो सकता’ कहने वाले यश पाल नहीं रहे