आज बात करेंगे ऐसा ही एक यादगार सपोर्टिंग कैरक्टर निभाने वाले एक्टर की. 1998 में बॉबी देओल की फिल्म आई थी. ‘सोल्जर’. जो बॉबी देओल, प्रीति ज़िंटा और ‘नइयो नइयो’ के अलावा एक और फैक्टर के लिए याद की जाती है. उसके विलन जोजो के लिए. जो मेन विलन नहीं था. फिल्म में सिर्फ कॉमिक रिलीफ के लिए था. वो जोजो जिसके दांत बॉबी ने जला दिए थे. वो जोजो, जो टेबल पर रोलर स्केटिंग करते हुए पेप्सी के कैन गिरा देता था. मतलब इतनी बुरी तरह तो रोनाल्डो ने कोका कोला की बॉटल्स को टेबल से नहीं हटाया था. खैर, आज बात करेंगे जोजो का रोल प्ले करने वाले जीतू वर्मा की. जानेंगे कि कैसे रोलर स्केट्स की वजह से वो जोजो बने. और क्यों वो पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का क्रेडिट अपने घोड़ों को देते हैं. बताएंगे आपको कि आज कल जीतू कहां हैं.
