The Lallantop

बॉबी देओल ने जिस जोजो के दांत जलाए, वो आजकल है कहां?

कैसे सलमान को घुड़सवारी सिखाते-सिखाते उनकी फिल्म में रोल मिल गया.

post-main-image
कैसे रोलर स्केटिंग की वजह से जीतू वर्मा अब्बास मस्तान की 'सोल्जर' के जोजो बने.
नाइंटीज़ का हीरो लार्जर दैन लाइफ होता था. इसलिए जब हॉल में एंट्री मारता, तो सीटियां बजवा देता. अपने स्वैग के साथ गुंडों की धुलाई करता. गाने गाता, डांस करता. जिसे जनता हॉल से बाहर निकल कर दोहराती. आज के समय में नाइंटीज़ वाले हीरो की ज़्यादातर हरकतें बचकानी लगती हैं. और वो फिल्में भी. अगर उन फिल्मों को याद करने भी बैठो तो दिमाग में पहली इमेज हीरो की नहीं आती. आती है उस खास किरदार की, जिसका रोल हीरो की तुलना में कुछ भी नहीं होता था. जिन्हें अक्सर सपोर्टिंग कैरक्टर्स कहा जाता है, उनको निभाने वाले कलाकार अब भी याद आते हैं. शायद नॉस्टैल्जिया की वजह से या उनके काम की वजह से.
आज बात करेंगे ऐसा ही एक यादगार सपोर्टिंग कैरक्टर निभाने वाले एक्टर की. 1998 में बॉबी देओल की फिल्म आई थी. ‘सोल्जर’. जो बॉबी देओल, प्रीति ज़िंटा और ‘नइयो नइयो’ के अलावा एक और फैक्टर के लिए याद की जाती है. उसके विलन जोजो के लिए. जो मेन विलन नहीं था. फिल्म में सिर्फ कॉमिक रिलीफ के लिए था. वो जोजो जिसके दांत बॉबी ने जला दिए थे. वो जोजो, जो टेबल पर रोलर स्केटिंग करते हुए पेप्सी के कैन गिरा देता था. मतलब इतनी बुरी तरह तो रोनाल्डो ने कोका कोला की बॉटल्स को टेबल से नहीं हटाया था. खैर, आज बात करेंगे जोजो का रोल प्ले करने वाले जीतू वर्मा की. जानेंगे कि कैसे रोलर स्केट्स की वजह से वो जोजो बने. और क्यों वो पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का क्रेडिट अपने घोड़ों को देते हैं. बताएंगे आपको कि आज कल जीतू कहां हैं.
Kaha Gaye Ye Log