The Lallantop

'ये दिल आशिक़ाना' वाले करण नाथ आजकल कहां हैं?

पिता ने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित को स्टार बनाया, पर अपने बेटे के लिए ही कुछ नहीं कर पाए.

Advertisement
post-main-image
करण नाथ, वो अभागा एक्टर जिसे आज भी लोग सिर्फ एक ही फिल्म से याद करते हैं.
वो एक्टर जिसके पिता तीन दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहे. मां ने 90 के दशक की एक सुपरहिट फिल्म लिखी.  नाना के नाम करीब 300 फिल्में हैं. लेकिन वो खुद आज भी सिर्फ एक ही फिल्म से जाने जाते हैं. बात करेंगे करण नाथ की. जिनकी फिल्म 'ये दिल आशिकाना' ने और ख़ास तौर से उसके गानों ने उस दौर के नौजवान लड़के-लड़कियों के होश उड़ा रखे थे.
Banner

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement