
माधवराव सदाशिव गोलवलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक थे. आज इनकी बरसी है. 19 फरवरी को जन्मदिन होता है. इन्होंने सावरकर के हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र के सिद्धांत को अपनाया और इसे दुनिया के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठन के वैचारिक आदर्श के तौर पर सामने रखा. गोलवलकर और उनके विचार देश में बहुतों के लिए आदर्श हैं और बहुतों के लिए अछूत. लेकिन किसी राजनीतिक व्यक्ति को याद करने का सबसे अच्छा तरीका, उसके विचारों पर खूब विचार हो. 'दी लल्लनटॉप' के रीडर अजीत कुमार
ने यही किया है.