The Lallantop

'उसकी तस्वीर देखते रहना इश्क़ है, तो मैं इश्क़ में था'

पढ़िए हफ़ीज़ क़िदवई की किताब '#आशिक़ी' का एक अंश.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक फ़ोटो

लेखक हफ़ीज़ क़िदवई के बारे में

 

घर के सामने लगे पकड़िया के पेड़ की डालियों पर लेटकर, बड़े भाइयों की लाई हुई कॉमिक्स पढ़ते हुए गर्मियों की छुट्टी बिताने वाले हफ़ीज़ खुद लिखने लगेंगे, यह तो उनके सिवा किसी ने नहीं सोचा होगा. बड़े भाई की उंगली पकड़, लखनऊ की सबसे बड़ी ‘अमीरूद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी’ जाने वाले हफ़ीज़, लाइब्रेरी की किताबों को ऐसे चाट गए कि दीमकें भी शर्म के मारे चुल्लू भर पानी में डूब मरीं और अब तो ये ‘हैशटैग वाले हफ़ीज़ क़िदवई’ नाम से मशहूर हैं. हफ़ीज़ पिछले कई वर्षों से रोज़ सुबह ‘हैशटैग’ कॉलम लिखते हैं, जिसके पाठक और प्रशंसक बड़ी तादाद में हैं. हफ़ीज़ क़िदवई लेखक हैं, यह बताते हुए उनका चेहरा एक ख़ास तरह की शर्म से गुलाबी हो जाता है, क्योंकि उन्हें लगता है कि लेखक होना बहुत बड़ा वाला काम है, जो उनकी एक हड्डी और कुछ किलोग्राम वज़न के बदन से मुमकिन नहीं है, जबकि कई वर्ष पहले आई उनकी पहली ई-बुक ‘हैशटैग' पाठक के मन में अपना सिक्का जमा चुकी है. हिंदी के तमाम रूपों की वर्तमान बहस से अलग वह आज भी ‘हिन्दुस्तानी भाषा' का परचम उठाए दिखते हैं. इनकी भाषा, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, अवधी सबका खिचड़ा है या कहें कि आम बोल-चाल ही उनके लेखन का अंदा़ज है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हफ़ीज़ क़िदवई
हफ़ीज़ क़िदवई

#आशिक़ी_प्रथम

उस शाम अपनी प्रैक्टिकल की कॉपी उसको दे दिया सिर्फ इसलिए की वह खुश हो जाए.मुझे लम्बे वक़्त तक नही पता था की मैं उसे खुश क्यों देखना चाहता हूं .घर आने पर भी बार बार उसका ही नाम ज़बान पर आ जाता था.याद है नए लगे बेसिक फोन पर घंटों बात होती मगर बेवजह की.मैं ज़रूरत से ज़्यादा खुश रहने लगा था.कहते हैं पेड़ बोलते हैं कसम से हमने तो उन दिनों पत्तियों की भी आवाज़ें सुनी थी.सब कुछ अच्छा लग रहा था फिर भी नही पता था की यह क्या है.

Advertisement

मैंने हर वह फ़न अपना रखा था जिसमें उसे मज़ा आता था. अब समझ आता है वह इश्क़ था. जब उसने कहा भी तब भी मैं बेवक़ूफ़ की तरह नही समझा. जब समझा तब तक वह एक बच्चे की मां होकर दुनिया को भी छोड़ गई. मुझे इश्क़ नही पता. अगर किसी के साथ खुश रहना इश्क है तो मैंने किया है इश्क. अगर पार्कों में घूमना,फ़िल्म देखना,एक कप में चाय पीना,बिला वजह दिमाग में किसी का ख्याल आना, उसकी तस्वीर देखते रहना इश्क है तो मैं इश्क में था. क्या करें जब कुछ समझ में आए तो समझ भी जवाब दे देती है. आज भी घूमना,पढ़ना,चाय साथ मगर बिल्कुल अकेले. दिल में कभी कभी कोई दस्तक दे जाता है फिर भी उस वक़्त उसी वक़्त की तरह दिमाग तेज़ चलने लगता है और दिमाग ऐसी एडिटिंग करता है कि उस दस्तक का वजूद भी खत्म हो जाता है. देखते हैं कभी कोई दस्तक एडिटिंग को हरा भी पाती है या नहीं. तब तक मैं नशे में हूं. चाय के नशे में.


सांकेतिक फ़ोटो
सांकेतिक फ़ोटो

#आशिक़ी_द्वितीय

तुम गाना गा रही हो?अच्छा वह वाला गाओ न.जो उस दिन कालेज की सीढ़ियों पर गा रही थीं. जिसके लफ्ज़ मेरे कानों में आज भी गूंज रहें. तुम्हे याद है हमने सैकड़ों क्लास सिर्फ अपना क्लॉस मेंटेन करने में बंक की थी. तुम्हारे अल्लामा इक़बाल जैसे अड़ियल शायर बाप के लिए दो सौ शेर याद किये थे,फिर भी उन्होंने कह ही दिया था यह तुमसे,कहां फंस गई बेटा. तुम तो जानती हो आइंस्टीन का फार्मूला याद करने में मुझे 6 महीने लग गए थे जबकि शेर दो हफ़्तों में. कितना फ़र्क था हममे और तुममें. मैं वही हिंदी वाला मूंगा और तुम उर्दिश वाली याक़ूत. मैं इसे इश्क़ तो नही कहूंगा, न समझूंगा.इसे तो मगरूरियत की फक्कड़पन के आगे शिकस्त कहूंगा.

Advertisement

इश्क़ होता तो आज कुछ और होता. मज़ा तो तब आया जब तुम्हारे सिगार वाले अब्बा तो तैयार हो गए मगर मेरे बीड़ी वाले अब्बा का फटीचर खानदान सामने आ गया. वह खानदान जिसने हमेशा ही अब्बा को फेहरिस्त में इतने नीचे जगह दी की अगर कलम ज़रा से फिसलती तो वह मुगलिया खानदान से बाहर हो जाते. फिर भी बालक बीड़ी के धुंए से भरी अब्बा की खानदानी नाक ने तुम्हारे शेरवानी खानदान को मना कर दिया. तुम भी तो किमाम की सैकड़ो गोलियां खाकर काफ़ूर को जिस्म से मल बैठी. तुम अल्लामा को,हमको,दुनिया को छोड़कर उस गाने की धुन बन गई जो आज तुम गा रही हो. तुम्हारे जाने के बाद मैं तब तक इस धुन में रहूँगा जब तक कोई दूसरी धुन मुझमे घुन नही लगा देती.


बुक कवर
बुक कवर

#आशिक़ी_तृतीय

अब बेतुकी बात मत करना।पहले ही कह चुका हूं. मुझे बहुत डर लगता है. कोई देख गया तो,खैर तुमसे बातें करें वह भी छुप छुप कर. मेरे जिगरा नही है।एक तो तुम यही फ़र्क़ देख लो न की तुम आलिमत जैसे मज़हबी कोर्स में हो मैं एक नम्बर का गैर मज़हबी. जब तुम सलाम करती हो लगता है मैं किसी मदरसे की चौखट पर खड़ा हूं. तुम जैसे ही खिड़की से झांकती हो मुझे अपने आप अज़ान सुनाई देने लगती है. जब तुम मुझ पर हाथ रखती हो लगता है मलकुल मौत रूह निकाल रही है और हां ख़त तो मत ही लिखा करो, दुनिया कहां पहुंच गई तुम अब भी कलम और कागज़ में अटकी हो।वो भी उर्दू में खत,पढ़ने मे ही मोहब्बत की बैंड बज जाए.

जाओ और कोई बढ़िया खूब बालों वाली दाढ़ी वाला घबरु मौलाना ढूंढ लो,यहां तो तुम्हारा ईमान ही टूट जाएगा. अब यह न कहना की तुम मुझमे ही सारी क़ायनात देखती हो. वैसे भी मुझे इतनी क़ुरान की आयते याद नही जितनी तुम हम पर पढ़ कर फूंका करती हो.

book cover

मुंह पर फूंकते वक़्त यह भी ख्याल नही रखती की तुम्हारी बीमारी के जरासीम मुझमे भी आ जाएंगे।माना की तुम बेहद खूबसूरत हो मगर यह तो बताओ मेरे अलावा कौन यह खूबसूरती देख पाया है. पर्दा इतना तगड़ा जैसे मिस्र की ममी. कमबख्त अपने अमीर दोस्तो को तुम्हारी खूबसूरती दिखा कर जला भी नही पाऊंगा.

book 1

मैं तमाम कमियां निकालता रहा और वह एक बेहद खूबसूरत, नूरानी चेहरे वाले मौलाना की दुल्हन हो गई. मौलाना की दाढ़ी में जितने बाल थे उतने तो मेरे जिस्म भर में नही थे. वो मौलाना अमरीका,यूरोप,गल्फ़ के बच्चों की क्लास ऑनलाइन लेते हैं. हद तो तब हुई जब उसने मुझसे औरों से ज़्यादा गाढ़ा पर्दा कर डाला. अपने बच्चे से मामू भी नही कहलवाया।मौलानी होती ही हैं ऐसी, जाओ मैंने तुम्हे हमेशा के लिए भुला दिया,दफा हो जाओ मेरे ज़हन से.




पुस्तक का नाम : हैशटैग आशिक़ी
लेखक : हफ़ीज़ क़िदवई 
प्रकाशक : रेडग्रैब बुक्स 
ऑनलाइन उपलब्धता : अमेज़न 

मूल्य: 74 रूपए  (पेपर बैक)


ये भी पढ़ें:

इंडिया में कचरे से बने पेट्रोल को 55 रूपये प्रति लीटर के रेट पर बेच रहा है ये आदमी

आधार: भारत की 12-अंक क्रांति का एक बायोमेट्रिक इतिहास

मंत्री ने राजा को सुझाया - मान्यवर, आपकी धोती से बड़ी है आपकी इज्ज़त!

जब संन्यास ले चुके विनोबा भावे के पास पहुंचे थे चंबल के बागी

'मम्मा! आपने कभी पापा के अलावा किसी और को आइ लव यू बोला है?'




Video देखें:

एक कविता रोज़: 'प्रेम में बचकानापन बचा रहे'

Advertisement