
कश्मीर के इतिहास और समकाल के विशेषज्ञ के रूप में सशक्त पहचान बन चुके अशोक कुमार पांडेय का जन्म 24 जनवरी, 1975 को पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले के सुग्गी चौरी गांव में हुआ. गोरखपुर विश्वविद्यालय से पढ़ाई की हुई है. कविता, कहानी और अन्य कई विधाओं में लेखन के साथ-साथ अनुवाद कार्य भी करते हैं. इनकी पुस्तक 'कश्मीरनामा' विद्वानों और आम पाठकों द्वारा समान रूप से ख़ूब सराही गई है. 'कश्मीर और कश्मीरी पंडित' इनकी दूसरी किताब है. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती होती है. इस मौके पर अशोक की तीसरी किताब 'उसने गांधी को क्यों मारा' लॉन्च हुई है. आइए इसका पुस्तक अंश पढ़ते हैं.