The Lallantop

हिंदी फिल्मों के वो 40 देशभक्ति वाले डायलॉग्स, जिन्हें सुनकर खून में उबाल आने लगता है

कई बार तो लगता है कि सिनेमा हॉल से निकलकर आदमी पाकिस्तान पर चढ़ाई न कर दे.

post-main-image
हिंदी फ़िल्में आदमी में देशभक्ति की भावनाएं तो भरती ही हैं. लेकिन कई बार देशभक्ति और हिंसा को एक ही रंग में परोस देती हैं.
बॉलीवुड की फिल्मों में देशभक्ति को किताब-कॉपी की तरह ही बेचा गया है. अधिकतर फिल्में देशभक्ति के नाम पर पाकिस्तान और बॉर्डर पर मारकाट से आगे नहीं निकल पाईं हैं. फिल्मकारों ने देशभक्ति से भरे उत्तेजक नारे तो गढ़ दिए लेकिन नेशनलिज्म और जिंगोइज्म में अंतर नहीं कर पाए.
आदमी फिल्म देखने के बाद, सिनेमा हॉल से देश के प्रति जिम्मेदारी की प्रेरणा तो नहीं ले जाता, लेकिन पाकिस्तान को मजा चखाने की प्रेरणा जरूर ले जाता है. इसलिए देशभक्ति का कंटेंट देखने से पहले हमें संविधान की वो पंक्तियां भी याद रहनी चाहिए जिसमें 'विश्वबंधुत्व', 'भाई-चारे', अंतराष्ट्रीय देशों की सीमाओं और सम्प्रुभता का सम्मान करने के लिए कहा गया है. यहां पर फिल्मकार आनन्द गांधी की एक बात याद आती है. यदि कोई फिल्म आपको अपने समय के स्थापित मूल्यों से एक कदम आगे नहीं ले जाती, तो उसके होने का कोई मतलब नहीं है. चूंकि आज 15 अगस्त है. इसलिए हिंदी फिल्मों के उन डायलॉग्स पर नजर मार लेते हैं, जो बॉर्डर पर मारने-काटने और सिर्फ पाकिस्तान को मजा चखा देने की भावना से आगे नहीं पहुंच पाते. और उन डायलॉग्स को भी जो एक अच्छे मैसेज के साथ अपनी बात कहते हैं. इन चीजों का अपना एक महत्त्व हो सकता है लेकिन इन पर एक सीरियस डिस्कशन की जरूरत है.
फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की कौशल
फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की कौशल

#देशभक्ति और मारकाट वाला मसाला! 

1.फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, हीरो: परेश रावल

ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है ये घर में घुसेगा भी, और मारेगा भी.

2.फिल्म: क्रांतिवीर हीरो: नाना पाटेकर

साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते, और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं.

3. फिल्म: बॉर्डर हीरो: सन्नी देओल

आज से तुम्हारी हर गोली पर देश के दुश्मन का नाम लिखा होगा. 

4.फिल्म: मां तुझे सलाम हीरो: अरबाज खान

तुम दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.

5. फिल्म: सोल्जर हीरो: फरीदा जलाल

जो देश के लिए जान देते हैं वो शहीद कहलाते हैं. जो देश के लिए जान लेते हैं, वो कातिल नहीं सोल्जर कहलाते हैं


भारत विभाजन के समय की एक प्रेम कहानी पर बनी फिल्म ग़दर
भारत विभाजन के समय की एक प्रेम कहानी पर बनी फिल्म ग़दर


6.फिल्म: तहलका हीरो: गुलशन ग्रोवर

बेचकर ईमान कमाई दौलत तो इंसान क्या. नमक खाया जिस वतन का, उसी का ना हुआ तो 'मुसलमान' क्या!

7.फिल्म: जो बोले सो निहाल हीरो: सन्नी देओल

'मर्द' मरता है तो अपनी आंखें तिरंगे की तरफ करके मरता है, और ये सोचता है कि फिर से इस देश के लिए कब पैदा होऊं. 


#वो सब ठीक है! लेकिन कोई, किसी ख़ास धर्म, ख़ास पार्टी, ख़ास नेता को ही देश न मान ले बस..

8.फिल्म: अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो हीरो: अमिताभ बच्चन

जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं, नहीं पिया दूध मां का तुमने, और बाप का तुम में रक्त नहीं.

9.फिल्म: दिलजले हीरो: अजय देवगन

इस धरती से गद्दारी मत करना, वरना ये धरती फटेगी, शोले उगलेगी, और तुझे राख कर देगी.

10.फिल्म: मां तुझे सलाम हीरो: अरबाज खान

हिंदुस्तान से गद्दारी करने वालों का रास्ता, सीधे कब्रिस्तान जाता है.

11. फिल्म: रंग दे बसंती हीरो: आमिर खान

अब भी जिसका खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है.

12. फिल्म: इंडियन हीरो: सन्नी देओल

चाहें हमें एक वक्त की रोटी ना मिले, बदन पे कपड़े ना हों, सर पे छत ना हो, लेकिन जब देश की आन की बात आती है, तब हम जान की बाजी लगा देते हैं.

13. फिल्म: जोधा अकबर. हीरो: ऋतिक रोशन

ये हमारा मुल्क है और हम इसके जिस्म पर लूट के जख्म नहीं देख सकते.


फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' जिसमें विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी का रोल निभाया.
 फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' जिसमें विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी का रोल निभाया.

#ऐसा नहीं है सभी डायलॉग्स ऐसे ही हैं, कुछ अच्छी उम्मीदों वाले डायलॉग्स भी हैं! 

14. फिल्म: रंग दे बसंती हीरो: माधवन

कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता, उसे बेहतर बनाना पड़ता है.

15. फिल्म: गुरु हीरो: अभिषेक बच्चन

चालीस साल पहले एक और आदमी था जो कानून के खिलाफ़ था. आज हम उस आदमी को बापू कहते हैं.

16. फिल्म: आज का एमएलए: राम अवतार हीरो: राजेश खन्ना

ये जो वोट है ना ये कागज का टुकड़ा नहीं है कि डब्बे में डाला और चल दिए, ये वोट तुम्हारे परिवार, तुम्हारे देश, उसकी उन्नति की परछाई है, ये तो दो धारी तलवार है जो दोनों तरफ से काटती है. ठीक जगह पड़े तो देश खुशहाल, और गलत जगह पड़े तो देश का सत्यानाश.

17. फिल्म: चक दे इंडिया हीरो: शाहरुख़ खान

इस टीम को सिर्फ वो प्लेयर्स चाहिए जो पहले इंडिया के लिए खेल रहे हैं, इंडिया. फिर अपनी टीम में अपने साथियों के लिए, और उसके बाद भी अगर थोड़ी बहुत जान बच जाए तो अपने लिए, स्टेट गवर्नमेंट की नौकरी, या रेलवे के फ्लैट के लिए नहीं.

18. फिल्म: भारत हीरो: सलमान खान

अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है, और मैं उनसे मुस्कुराकर कहता हूं कि इस देश के नाम पर, मेरे बाउजी ने मेरा नाम 'भारत' रखा है, अब इतने बड़े नाम के आगे जाति, धर्म, सरनेम लगाके ना तो अपना और ना ही इस देश का मान कम कर सकता हूं.

19. फिल्म: ये गुलिस्तां हमारा हीरो: देव आनदं

ये आजादी की लड़ाई मेरे मर जाने से खत्म नहीं होगी. ये लड़ाई तो मेरे मर जाने के बाद शुरू होगी. और उस वक्त तक लड़ी जाती रहेगी जब तक ये भारत माता के बिछड़े हुए बच्चे मां की गोद में वापस नहीं चले आते.

20. फिल्म: नमस्ते लंदन हीरो: अक्षय कुमार

एक कैथोलिक औरत प्रधानमंत्री की कुर्सी एक सिख के लिए छोड़ देती है, और एक सिख प्रधानमंत्री पद की शपथ एक मुस्लिम राष्ट्रपति से लेता है. उस देश की भाग दौड़ संभालने के लिए जिसमें अस्सी प्रतिशत लोग हिन्दू हैं.

21. फिल्म: मंगल पांडे हीरो: आमिर खान

ये आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी, आने वाले कल के लिए.

22. फिल्म: स्वदेश हीरो: शाहरुख़ खान

मैं नहीं मानता हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है, लेकिन ये जरूर मानता हूं कि हम में काबिलियत है, ताकत है, अपने देश को महान बनाने की.

23.फिल्म: घायल हीरो: सन्नी देओल

इस चोट को अपने दिल और दिमाग पर कायम रखना. कल यही यही आसूं, क्रान्ति का सैलाब बनकर इस मुल्क की सारी गंदगी को बहा ले जाएंगे. 


फिल्म 'चक दे इंडिया' का एक पोस्टर, इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक हॉकी कोच बने हैं.
फिल्म 'चक दे इंडिया' का एक पोस्टर, इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक हॉकी कोच बने हैं.

#अगर ये डायलॉग्स नहीं पढ़े तो क्या पढ़ा! 

24.फिल्म: 23 मार्च 1931: शहीद हीरो: बोबी देओल

इंकलाब के लिए कुर्बानियों की जरूरत होती है. खून की जरूरत होती है. 

24.फिल्म: हिंदुस्तान की कसम हीरोइन: मनीषा कोइराला

रोशनारा बेटी है एक मुसलमान की, जिसे पहचान है अपने इमान की, प्यार तो क्या जान तक लुटा दूंगी, मुझे कसम है अपने हिंदुस्तान की 

25. फिल्म: गर्व हीरो: सलमान खान

मैं मौत को तकिया और कफ़न को चादर बनाकर ओढ़ता हूं. 

26.फिल्म: इन्डियन हीरो: सन्नी देओल

हम हाथ मिलाना भी जानते हैं, हाथ उखाड़ना भी, हम गांधीजी को भी पूजते हैं, चन्द्र शेखर आजाद को भी. मैं भी पहले प्यार से समझाता हूं, फिर हथियार से. 

27. फिल्म: अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो हीरो: अक्षय कुमार.

मौत की मंडियों में जा-जाकर अपने बेटों की बोलियां दी हैं. देश ने जब भी एक सर मांगा हमने भर-भरके झोलियां दी हैं. 

28. फिल्म: द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह हीरो: अजय देवगन

आप नमक का हक़ अदा करो, मैं मिट्टी का हक़ अदा करता हूं 

29.फिल्म: द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह हीरो: अजय देवगन

खून बहाना कोई बड़ी बात नहीं है, चाहें वो अपना हो या सामने वाले का, बड़ी बात तो ये है कि जिस्म से टपका हुआ एक बूंद खून, आने वाली नस्ल के सारे के सारे खून में उबाल ला सकता है कि नहीं. 

30. फिल्म: सोल्जर हीरो: बॉबी देओल

तुम्हारे सीने में जो दिल है वो हिन्दुस्तानी है, और हिंदुस्तानी दिल आवारा नहीं होता. ये चाहता तो सारी दुनिया को है. लेकिन मिटता किसी हिंदुस्तानी पर है.

31. फिल्म: 23 मार्च, 1931: शहीद हीरो: बॉबी देओल

इस गुलाम हिंदुस्तान में अगर मेरी शादी हुई तो सिर्फ मौत से होगी. और मेरे बाराती होंगे इस वतन की आन में कुर्बान होने वाले शहीद 

32. फिल्म: क्रांति(1981) हीरो: शत्रुघ्न सिंहा

अपनी  लाशों से हम तारीख को आबाद रखें वो लड़ाई हो कि अंग्रेज जिसे याद रखें 

33. फिल्म: रुस्तम हीरो: अक्षय कुमार 

मेरी यूनिफार्म मेरी आदत है, जैसे कि सांस लेना, अपने देश की रक्षा करना.

34. फिल्म: कांटें हीरो: कुमार गौरव 

हिंदुस्तानी जैसा भी हो, उसे दो चीजें बिल्कुल पंसद नहीं. एक है क्रिकेट में हार, दूसरा अपने देश पे वार.

35. फिल्म: 1942: अ लव स्टोरी, हीरो: अनुपम खैर

शहीदों के लिए आसूं नहीं बहाया करते, उनका अपमान होता है.

36. फिल्म: हीरोज हीरो: सलमान खान 

तेरे वास्ते एक लाख जवानियां, पर ये जवानी देश के लिए.

37. फिल्म: शूटआउट एट वडाला हीरो: जैकी श्रॉफ 

इस वर्दी का रंग खाकी किस लिए है पता है? क्योंकि ये रंग उस मिट्टी का भी है जिसमें हर पुलिसवाला, मिलने के लिए और मिलाने के लिए भी तैयार रहता है.

38. फिल्म: बेबी हीरो: डैनी डेनजोंग्पा

मिल जाते हैं कुछ ऑफिसर्स हम में थोड़े पागल, थोड़े अड़ियल, जिनके दिमाग में सिर्फ देशभक्ति घूमती रहती है. ये देश के लिए मरना नहीं चाहते हैं, बल्कि जीना चाहते हैं ताकि आखिरी सांस तक देश की रक्षा कर सकें.

39. फिल्म: ग़दर हीरो: सन्नी देओल

हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा. 

40. फिल्म: जय हो हीरो: सुनील शेट्टी 

एक सच्चे देशभक्त को हम फ़ौज से निकाल सकते हैं, लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं!

***************



ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे श्याम ने की है




Mission Mangal Review | Akshay Kumar | Vidya Balan