लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार, 13 अक्टूबर को हसनपुर से नामांकन दाखिल किया. (फोटो- तेज प्रताप के ट्विटर हैंडल से)
तेज प्रताप यादव. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री. उन्होंने मंगलवार, 13 अक्टूबर को समस्तीपुर की हसनपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू के गठबंधन में ये सीट जेडीयू ने निकाली थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव 25 साल की उम्र में महुआ विधानसभा से लड़े थे. लेकिन इस बार हसनपुर से मैदान में हैं.
तेज प्रताप यादव ने इलेक्शन कमीशन को दिए एफिडेविट में बताया है कि उनकी संपत्ति कितनी है. बैंक बैलेंस कितना है. चल और अचल संपत्ति कितनी है. चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी को चुनाव आयोग को हलफनामा देना होता है, तो तेज प्रताप ने भी एफिडेविट में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.
कितनी है तेज प्रताप की संपत्ति
अपने हलफनामे में तेज प्रताप यादव ने बताया है कि वो बिजनेस और सोशल वर्क करते हैं. उनकी संपत्ति दो करोड़, 83 लाख रुपए है. 2015 के एफिडेविट में उन्होंने अपनी संपत्ति दो करोड़ बताई थी. यानी पांच साल में उनकी संपत्ति 83 लाख बढ़ी है. हलफनामे के मुताबिक, तेज प्रताप यादव के पास एक लाख 25 हजार कैश है. 2015 में भी उन्होंने इनहैंड कैश इतना ही बताया था. बैंक बैलेंस की बात करें, तो तेज प्रताप के पास 14 लाख, 87 हजार रुपए जमा हैं. 2015 में तेज के पास सिर्फ चार लाख 56 हजार बैंक बैलेंस था. इनके पास 15 लाख, 46 हजार की बाइक और 29 लाख, 43 हजार की बीएमडब्ल्यू कार है. सबसे बड़ी बात ये है कि इन गाड़ियों की कीमत 2015 में भी उतनी ही थी.
जेवर-गहने की बात करें, तो तेज के पास 100 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत चार लाख, 26 हजार है. 2015 में इसकी कीमत दो लाख, 60 हजार रुपए थी. कुल चल संपत्ति एक करोड़, 22 लाख है. 2015 की तुलना में 10 लाख चल संपत्ति बढ़ी है. अचल संपत्ति एक करोड़, 60 लाख की है. 2015 में यह 88 लाख, 72 हजार की थी.
कितना टैक्स भरते हैं
तेज प्रताप ने 2015-16 में तीन लाख 83 हजार, 2016-17 में छह लाख 79 हजार, 2017-18 में छह लाख 90 हजार रुपए टैक्ट भरा था. लेकिन 2018-19 में दो लाख 11 हजार रुपए का टैक्स ही जमा किया, जबकि 2019-20 में तीन लाख 11 हजार टैक्स जमा किया था. कोई भी व्यक्ति अपनी आय के अनुसार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है. 2018 के बाद तेज प्रताप ने कम रिटर्न फाइल किया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी कमाई घटी है.
क्रिमिनल केस का हाल
तेज प्रताप पर पांच क्रिमिनल केस दर्ज हैं. एक मामला डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और दूसरा मामला एपिडेमिक डिजीज के वॉयलेशन का है. एक मामला आर्म्स एक्ट का चल रहा है. एक मामला तलाक का. इसके अलावा एक केस घरेलू हिंसा का भी है. एफिडेविट से पता चलता है कि तेज प्रताप 12वीं पास हैं. 2010 में उन्होंने पटना से 12वीं पास की थी. तेज प्रताप की एफिडेविट आप
यहां देख सकते हैं. तेज प्रताप ने बताया है कि पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए कोर्ट में केस चल रहा है. 12 मई, 2018 को तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी हुई. तेज प्रताप की शादी छह महीने तक तो ठीक चली, लेकिन इसके बाद नवंबर, 2018 में उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी.