The Lallantop

बॉलीवुड की वो सुपरहिट फिल्म, जिसे हीरोइन की ज़रूरत नहीं पड़ी

इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत में जो एक्टर 'सीनियर' बना फिरता था, बाद में उसी ने सबसे ज़्यादा 'धमाल' मचाया.

Advertisement
post-main-image
धमाल का आइडिया नाटक ‘सी नो ईविल, हिअर नो ईविल, स्पीक नो ईविल’ से आया था
रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री और संजय दत्त जैसे कॉमिक स्टार्स से सजी फिल्म 'धमाल' आज ही के दिन 2007 में रिलीज़ हुई थी. मतलब एक दशक पूरा हो गया है. इस दस साल में बहुत कुछ बदल गया. तब के बच्चे आज बड़े हो गए हैं. मैं भी उसी जनरेशन से आता हूं. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने एक जनरेशन के लिए कॉमेडी के मायने बदल दिए. ये हमारी जनरेशन के लिए नॉस्टैल्जिया वाली फिल्म है. इसे जितनी बार देखो, हर बार उतना ही मज़ा आता है. लेकिन वो सारी बातें बाद में. पहले 'धमाल' की मेकिंग के कुछ किस्से जान लेते हैं:-
#1. ये फिल्म बहुत सारी हॉलीवुड फिल्मों को मिलाकर बनाई गई थी. लेकिन इस फिल्म का बेसिक आईडिया इंद्र कुमार को परितोष पेंटर के नाटक 'सी नो ईविल, हिअर नो ईविल, स्पीक नो ईविल' देखकर आया था. परितोष का नाटक देखने के बाद इंद्र बहुत उत्साहित हो गए. नाटक देखने के फ़ौरन बाद इंद्र ने उसपर फिल्म बनाने का मन बना लिया था. लेकिन प्ले के डायरेक्टर परितोष ने इंद्र को समझाया कि नाटक की स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाना मुश्किल है. इसलिए स्क्रिप्ट पर थोडी और मेहनत करना ज़्यादा अच्छा रहेगा. फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखने काम परितोष को ही दे दिया गया.
फिल्म 'धमाल' का पोस्टर.
फिल्म 'धमाल' का पोस्टर.


#2. 'धमाल' अपने आप में एक ख़ास फिल्म थी. लेकिन ये बॉलीवुड के उन विरली फिल्मों में से एक एक थी जिसकी स्क्रिप्ट में हिरोइन की कोई जगह नहीं थी. ना ही इसमें किसी रेगुलर बॉलीवुड फिल्म जैसा कोई रोमांटिक एंगल था. ये एक प्योर कॉमेडी फिल्म थी.
#3. फिल्म के ओपनिंग सीन में सिक्योरिटी हेड बने रितेश अपने क्लाइंट को बताते हैं कि वो इस वक़्त दुनिया की सबसे सेफ जगह पर हैं. तभी उनके पीछे लॉन में धमाका हो जाता है. ये सीन 'मिस्टर बीन' वाले एक्टर रॉवन एटकिंसन की फिल्म 'जॉनी इंग्लिश' से कॉपी किया गया था. जावेद जाफ़री का पॉकेट से नोट बदलने वाला सीन भी 'मिस्टर बीन' टीवी सीरीज़ से लिया गया था.
'धमाल' के एक सीन में जावेद जाफ़री और मिस्टर बीन के किरदार में रॉवन.
'धमाल' के एक सीन में जावेद जाफ़री और मिस्टर बीन के किरदार में रॉवन.


#4. इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर बहुत पचड़ा हुआ था. फिल्म के लिए सबसे पहले तुषार कपूर, सोहेल खान और आफ़ताब शिवदसानी को फाइनल किया गया था. बाद में इन कलाकारों ने फिल्म से किनारा कर लिया. इसके बाद ये रोल रितेश देशमुख, अरशद वारसी और आशीष चौधरी को दे दिया गया. फिल्म में इंस्पेक्टर कबीर के किरदार के लिए सैफ अली खान को चुना गया था, लेकिन डेट्स की समस्या के चलते ये रोल संजय दत्त को दे दिया गया.
फिल्म के एक सीन में उसकी स्टार कास्ट.
फिल्म के एक सीन में उसकी आशीष चौधरी, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी.


#5. इस फिल्म में काम कर रहे लोगों में संजय दत्त को लेकर एक 'सीनियर' वाली फीलिंग थी. शूटिंग के शुरुआती दिनों में संजय ने भी अपनी 'सीनियॉरिटी' मेंटेन की. वो सेट पर आते, चुप-चाप अपना काम करते और चले जाते. लेकिन जैसे ही शूट आउटडोर लोकेशन पर शिफ्ट हुआ, लोगों को एक दूसरा ही संजय दत्त देखने को मिला. काम के वक़्त सीरियस लेकिन पैकअप के बाद एक दम मस्त मौला आदमी. सेट पर सब काम करते लेकिन जैसे ही दिन का शूट ख़त्म होता, ज़्यादातर लोग संजय के कमरे में पहुंच जाते और फिर वहीं मौज कटती थी.
फिल्म 'धमाल' के एक सीन में संजय दत्त.
फिल्म 'धमाल' के एक सीन में संजय दत्त.


#6. 'धमाल' रिलीज़ हुई और सुपरहिट हो गई. इसके बाद मेकर्स ने उसी कास्ट के साथ फिल्म का सीक्वल बनाया जिसे 'डबल धमाल' नाम दिया गया. अब इस सीरीज़ की तीसरी किस्त आने वाली है 'टोटल धमाल'. इस फिल्म में संजय दत्त की जगह अजय देवगन के होने की ख़बरें हैं. जैसा भी, जो भी होगा हम आपको लगातार अपडेट करते रहेंगे.


वीडियो देखें:

Also Read:
टिस्का चोपड़ा ने बताया, कास्टिंग काउच से कैसे बच निकलीं
कटरीना कैफ ने बूम में सच में सेक्स किया है?
क्या बॉलीवुड में नई हीरोइन डायरेक्टर प्रॉड्यूसर के साथ सेक्स करती हैं?
सनी लियोन को हर मूवी में न्यूड क्यों दिखाते हैं?
क्या इन नामी फिल्मी सितारों ने रेप किया?
पोर्न स्टार सन्नी लियोनी ने अपने जीवन में कितने भारतीय पुरुषों के साथ सेक्स सबंध बनाया है?

 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement