The Lallantop
Logo

यूट्यूबर पर अटैक, घर में फेंका गया नाले का पानी और मानव मल, नेताओं ने क्या कहा?

Savukku Shankar house attacked: यू-ट्यूबर ने आरोप लगाया कि दलित गरीबों की एक योजना में घोटाले का पर्दाफाश करने की वजह से उनके घर पर हमला हुआ है. क्या है पूरा मामला?

तमिलनाडु में यूट्यूबर सावुक्कु शंकर (Savukku Shankar) के घर पर हुआ हमला चर्चा में है. आरोप है कि तकरीबन 20 लोगों के समूह ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की. उनके घर में मानव मल भी फेंका गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए वीडियो देखिए.