The Lallantop
Logo

'माइ बहन मान' योजना पर प्रशांत किशोर ने नीतीश और तेजस्वी को घेरा, पूछा- बजट कहां है?

Prashant Kishor ने CM Nitish और Tejashwi पर क्या कहा? देखिए वीडियो.

जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों को निशाने पर लिया. प्रशांत ने ‘माइ बहन मान' योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि साल भर पहले नीतीश कुमार, कांग्रेस और तेजस्वी यादव की सरकार थी. उन्हें पैसे देने से किसने रोका था? प्रशांत ने हिसाब लगाते हुए बताया कि बिहार का बजट 3 लाख करोड़ रुपये का है. उसमें से योजना बजट मात्र 1 लाख करोड़ रुपये का है. योजनाएं कैसे पूरी होंगी? क्या हिसाब बताया प्रशांत ने? देखिए वीडियो.