The Lallantop
Logo

पाकिस्तान गोलीबार में शहीद दिनेश शर्मा के पिता ने ये बात कही

Pakistan द्वारा लगातार LOC पर Ceasefire का उल्लंघन किया जा रहा है. इस दौरान Indian Army के Dinesh Kumar शहीद हो गए. बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर उनके पिता ने क्या कहा? देखिए

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से LOC पर लगातार पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. 7 मई को इंडियन आर्मी के फाइव फील्ड रेजीमेंट के लंस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए. दिनेश, हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे. 7 मई की रात, वाइट नाइट कोर की तरफ से उनके शहीद होने की जानकारी सामने आई. बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर उनके पिता ने क्या कहा? देखिए