महाकुंभ मेले से वायरल हुईं मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) के लिए सोशल मीडिया परेशानी का कारण बन गया है. मोनालिसा इस मेले में माला बेचने आई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हुए. यूट्यूबर्स उनके इंटरव्यू लेने लगे. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी. मोनालिसा के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी. इसके कारण उनके लिए मेला घूमना और माला बेचना मुश्किल हो गया. वायरल वीडियो में उनके स्टॉल के पास लोगों की अत्यधिक भीड़ देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने मोनालिसा की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, तो कुछ ने लिखा कि इसका कारण देश में फैली बेरोजगारी है. इस बीच महाकुंभ मेले से कई लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं. इनमें कई बाबा भी शामिल हैं. मोनालिसा पूरी स्टोरी जानने के लिए देखें पूरी वीडियो.