The Lallantop
Logo

दिवाली के अगले दिन घर से निकला 10 साल का आर्यन, जो हुआ कोई सोच नहीं सकता!

पुलिस जहां घटना के लिए पटाखे को जिम्मेदार मान रही है वहीं परिजन इससे इंकार कर रहे हैं. मृतक के पिता का कहना है कि उन्हें इंसाफ नहीं मिला है.

Advertisement

दिवाली के एक दिन बाद, 02 नवंबर की दोपहर थी. 10 साल का आर्यन चक्रवर्ती अपने घर से निकला. कुछ देर बाद, उसके घर पर घबराहट भरी एक ख़बर आती है - आर्यन के गले से खून बह रहा है, आप लोग जल्दी चलिए. परिवार वाले वहां पहुंचते हैं तो मामला मामूली चोट से कहीं गंभीर नज़र आता है. आनन-फानन में आर्यन को अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उसकी मौत की ख़बर आती है. सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि सोचने-समझने का वक़्त न था. परिवार वालों को तनाव था. दावा किया गया कि आर्यन का गला रेता गया है. सोशल मीडिया पर बहुत सी पोस्ट्स भी की गईं जिसमें आरोप लगाया गया कि मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने आर्यन की हत्या की है. देखते ही देखते बवाल होने लगा. एक बड़ी भीड़ इलाक़े में प्रदर्शन करने पहुंच गई. मगर जब पुलिस ने प्राथमिक जांच की तो मामला कुछ और ही निकला. देखें वीडियो. 
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement