लल्लनटॉप की टीम लाइन ऑफ कंट्रोल पर इंडियन आर्मी की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंची. इस दौरान भारतीय सेना के जवानों ने मोटार मशीन की कार्य प्रणाली समझाई जो पाकिस्तान की ओर से होने वाली शेलिंग का लगातार जवाब देती है. हमारे साथी मानस और राशिद ने सेना के काम करने के तरीकों और उनकी परिस्थिति पर बात की. क्या बताया उन्होने? देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट. देखिए वीडियो.