सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर 3 मार्च को कॉमेडियन समय रैना को कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने समय रैना के कनाडा में दिए एक बयान को लेकर सख्त टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी खुद को ‘ज़रूरत से ज्यादा होशियार’ समझती है. सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर हो रही सुनवाई के दौरान ये बात कही. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि ये युवा और कुछ जरूरत से ज्यादा होशियार लोग सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं. इनमें से एक कनाडा गया और वहां इस पर टिप्पणी की. इस पर भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हां, वह (समय रैना) विदेश गए और इस कानूनी कार्यवाही का मजाक उड़ाया. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.
India's Got Latent: रणवीर इलाहाबादियो को मिली राहत पर समय रैना पर बरसा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी खुद को ‘ज़रूरत से ज्यादा होशियार’ समझती है. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि ये युवा और कुछ जरूरत से ज्यादा होशियार लोग सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं. इनमें से एक कनाडा गया और वहां इस पर टिप्पणी की.