कर्नाटक के कोप्पल जिले से दो महिलाओं के साथ रेप (Hampi Rape Case) की खबर है. पुलिस आरोपियों की पहचान में लगी है. पीड़ित महिलाओं में से एक विदेशी पर्यटक है. उनके साथ तीन पुरूष भी थे. आरोपियों ने तीनों को बुरी तरह पीटा और पानी में फेंक दिया. 8 मार्च की सुबह एक पुरूष का शव बरामद कर लिया गया है. फेमस टूरिस्ट स्पॉट ‘हम्पी’ शहर की है. यहां ठीक संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. मशहूर सनापुर झील के पास अज्ञात अपराधियों ने महिलाओं का बालात्कार किया. 27 साल की एक पीड़िता इजरायली पर्यटक हैं. 29 साल की दूसरी पीड़िता एक होमस्टे चलाती हैं. देखें वीडियो.