चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के "वोट चोरी" के विस्फोटक आरोप पर पलटवार किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने गांधी (उनका नाम लिए बिना) को केवल 7 दिनों का समय दिया है कि वे या तो सबूतों के साथ हलफनामा दाखिल करें या सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगें, और कहा कि "कोई तीसरा विकल्प नहीं है". यह तब हुआ है जब राहुल ने बिहार के सासाराम में अपनी मतदाता अधिकार यात्रा के शुभारंभ पर, मल्लिकार्जुन खड़गे, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ, चुनाव आयोग पर "चुनिंदा व्यवहार" का आरोप लगाया था और सवाल किया था कि भाजपा नेताओं से ऐसा ही हलफनामा क्यों नहीं मांगा गया. इस बड़े राजनीतिक बवाल और राहुल के दावे के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने सवालों के क्या जवाब दिए, यह जानने के लिए अभी पूरा वीडियो देखें.
वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग का राहुल गांधी को जवाब, बोला- Affidavit या माफ़ी मांगो
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के "वोट चोरी" के विस्फोटक आरोप पर पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement