The Lallantop
Logo

रोशनी जायसवाल ने बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा, विनेश फोगाट ने क्यों न्याय दिलाने की बात कह दी?

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कांग्रेस नेता रोशनी जयसवाल को न्याय दिलाने की बात कही है.

कांग्रेस नेता रोशनी जायसवाल के साथ हुई घटना पर हरियाणा कांग्रेस के विधायक विनेश फोगाट ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो आज रोशनी के साथ हो रहा है, वैसा ही उनके साथ भी हुआ. उनका कहना है कि वो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत रखते हैं. राजेश सिंह सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ गलत बातें लिखता रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कांग्रेस नेता रोशनी जयसवाल को न्याय दिलाने की बात कही है. रोशनी ने बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. पूरी खबर के लिए वीडियो देखें.