पंजाब कांग्रेस एक बार फिर अंदरूनी कलह के तूफान में फंस गई है. इस बार चिंगारी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर से निकली है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर ‘500 करोड़ रुपये के सूटकेस’ का आरोप लगाया है. पंजाब में कांग्रेस के CM पद के उम्मीदवार की लड़ाई तेज होती जा रही है. राजधानी के इस एपिसोड में इस पर ही बात करेंगे कि कैसे सिद्धू की महत्वाकांक्षाएं कांग्रेस आलाकमान से टकरा रही हैं. राजा वडिंग, चरणजीत चन्नी, सुखजिंदर रंधावा और प्रताप बाजवा सभी ऊंचे पद पर क्यों नजर गड़ाए हुए हैं?
राजधानी: CM वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची देता है? नवजोत कौर के दावे से खलबली
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के ‘500 करोड़ रुपये के सूटकेस’ के दावे के बाद खलबली मची हुई है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)















.webp)

.webp)



