The Lallantop

नायब तहसीलदार को कोर्ट लाने के लिए उन पर फेंकी स्याही, महिला ने जॉली LLB-2 देख बनाया प्लान

मध्य प्रदेश के भोपाल का ये मामला है. स्याही फेंकने के बाद खुद पर FIR कराने के लिए महिला ने पुलिस के आने तक इंतजार किया. आखिर ये पूरा मामला क्या है? आइए जानते हैं.

Advertisement
post-main-image
29 मई की है घटना. (फोटो- वीडियो ग्रैब सोशल मीडिया)

एक महिला ने नायब तहसीलदार को कोर्ट में बुलाने के लिए उन पर स्याही फेंककर (Woman Threw Ink On Naib Tehsildar) खुद पर FIR दर्ज करवा ली. दिलचस्प बात यह है कि महिला ने स्याही फेंकने की घटना को बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी-2  का एक सीन देखकर अंजाम दिया. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मध्य प्रदेश के भोपाल के कोहेफिजा थाना इलाके का है. घटना गुरुवार 20 मई साढ़े चार बजे की है. 70 वर्षीय उपासना जौहरी का कहना है कि नारियलखेड़ा में उनकी एक ज़मीन है. इस पर लोगों ने कब्ज़ा किया हुआ है. और अवैध रूप से मकान बना लिए हैं.

Advertisement

महिला का दावा है कि 1992 से वो इस ज़मीन का केस लड़ रही हैं. 33 साल तक चले इस केस में कोर्ट उनके पक्ष में फैसला सुना चुका है. लेकिन अभी तक प्रशासन ने ज़मीन खाली नहीं कराई. इस दौरान वह अपने पति को भी खो चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः 'जोधा नहीं दासी की बेटी से हुई अकबर की शादी', राजस्थान के गवर्नर ने दावा किया है

Advertisement

उपासना जौहरी का आरोप है कि नायब तहसीलदार रतिराम अहिरवार उन्हें परेशान कर रहा है. वह उनसे पैसे और ज़मीन की भी मांग कर रहा है. कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद कार्रवाई करने से मना कर रहा है. बार-बार दफ्तर के चक्कर काटते-काटते वह थक चुकी थी. नायब तहसीलदार को कोर्ट में बुलाने के लिए उसने उन पर स्याही फेंकी. 

स्याही फेंकने के बाद खुद पर FIR कराने के लिए पुलिस के आने तक इंतजार किया. महिला का कहना है कि उसके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद तो नायब तहसीलदार को कोर्ट में आकर पूरा मामला बताना होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, नायब तहसीलदार रतिराम अहिरवार ने आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने बताया कि यह मामला निशातपुरा में मकान के कब्ज़े से जुड़ा है. हाईकोर्ट ने कार्रवाई को लेकर स्टे लगाया हुआ है. बावजूद इसके महिला कार्रवाई करने को कह रही थी. शाम को वह ऑफिस आई और उन पर स्याही फेंक दी.

Advertisement

वीडियो: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड स्टेज पर क्या बोलता दिखा?

Advertisement