अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफ़िस वॉइट हाउस के एक वीडियो शेयर करने पर भारत में बवाल मच गया है. अमेरिका में रह रहे अवैध इमिग्रेंट्स इस वीडियो में बेड़ियों में जकड़े दिख रहे हैं. इमिग्रेंट्स को अमेरिकी विमान में बैठाकर डिपोर्ट किये जाने की तैयारी चल रही है. इमिग्रेंट्स को वॉइट हाइस ने ‘एलियन’ कहा है. वीडियो सामने आने के बाद भारत की विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा है (White House 'Illegal Alien' Video Row).
'महामानव की महाचुप्पी', US ने डिपोर्टेशन का 'बेड़ियों' वाला वीडियो डाला, AAP ने तंज कस दिया
White House Posts Video Of Immigrants In Shackles: वॉइट हाउस ने 19 जनवरी को एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट किया. वीडियो का कैप्शन था- ‘ASMR: अवैध विदेशी डिपोर्टेशन फ़्लाइट.’ वीडियो को 12 घंटे के अंदर ही लगभग 4.6 करोड़ लोगों ने देख लिया है.

बता दें, वॉइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का ऑफ़िस और आधिकारिक आवास होता है. इसी वॉइट हाउस के वीडियो को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी शेयर किया और लिखा,
अमेरिका हर दिन भारत का अपमान कर रहा है. वॉइट हाउस हाथों में हथकड़ी, पैरों में बेड़ियां डालकर भारतीयों की तस्वीर जारी कर रहा है. महामानव की महाचुप्पी देश को परेशान कर रही है. 144 करोड़ भारतीयों का रहनुमा इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है? मोदी के मुंह से विरोध का एक शब्द क्यों नहीं?
वॉइट हाउस ने 19 जनवरी को एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट किया. वीडियो का कैप्शन था- ‘ASMR: अवैध विदेशी डिपोर्टेशन फ़्लाइट.’ वीडियो को 12 घंटे के अंदर ही लगभग 4.6 करोड़ लोगों ने देख लिया है. इस 41 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोगों के हाथों में हथकड़ी, पैरों में बेड़ियां बंधी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन के सिएटल शहर का वीडियो है. बंधकों को डिपोर्टेशन फ्लाइट से रवाना करने की तैयारी की जा रही थी. वीडियो के अंत में बंधक फ्लाइट की सीढ़ियां चढ़ता दिख रहा है. हालांकि, वीडियो में किसी भी व्यक्ति का चेहरा नहीं दिखाया गया.
वीडियो के कैप्शन में जो ASMR लिखा है, उसका अर्थ होता है- ऑटोनोमस सेंसरी मेरिडियन रिस्पांस. आम भाषा में इसका इस्तेमाल किसी आरामदेह या शांत करने वाली चीज़ को डिस्क्राइब करने के लिए किया जाता है. और आसान भाषा में समझें, तो दिमाग को शांति या सुकून पहुंचाने वाली आवाजें. इन आवाजों को ट्रिगर के रूप में जाना जाता है. हर व्यक्ति के लिए ये ट्रिगर अलग हो सकता है.
बाद में इस वीडियो को एलन मस्क ने भी रिशेयर किया और लिखा- ‘हाहा वाह’.
वॉइट हाउस से पहले, वीडियो को US इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इनफ़ोर्समेंट एजेंसी ने वीडियो को शेयर किया था. कैप्शन दिया- 'ये बिना डॉक्यूमेंट वाले ‘एलियंस’ का ग्रुप है. इन्हें इनके देशों में भेजने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत इन्हें सिएटल लाया गया है.'
ये वीडियो ऐसे में वक़्त में सामने आया है, जब भारत में डिपोर्टेशन को लेकल लगातार सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर भारत सरकार पर हमलावर है. भारत पहुंचे इमिग्रेंट्स ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही. 5 फ़रवरी को अमृतसर पहुंचने के बाद ही उनकी बेड़ियां खोली गईं.
वीडियो: अमेरिकी विमान डिपोर्ट किए गए 112 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा, जानिए इस बार क्या दिखा?