The Lallantop

"मां, मैं चोर नहीं हूं..." चिप्स का पैकेट चुराने के आरोप में 12 साल के लड़के से उठक-बैठक कराई, उसने जान दे दी

मृतक की मां ने कहा कि बच्चा चिप्स खरीदने गया था. उसने दुकानदार को कई बार आवाज़ दी थी. कोई जवाब ना मिलने पर उसने चिप्स का पैकेट उठा लिया था.

Advertisement
post-main-image
12 साल के लड़के ने कथित चिप्स के पैकेट की चोरी के आरोप के चलते जान दे दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

'मां मैं चोर नहीं हूं. मैंने चोरी नहीं की... जान जाने से पहले ये आखिरी शब्द हैं. प्लीज इसके लिए माफ कर देना...'

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में एक 12 साल के लड़के ने चिप्स के पैकेट की चोरी के आरोप के चलते जान दे दी. बच्चे पर एक दुकानदार ने चिप्स का पैकेट चुराने के आरोप लगाया था. इसके बाद दुकानदार ने सार्वजनिक रूप से बच्चे से उठक-बैठक भी करवाई थी. बच्चा इससे इतना आहत हुआ कि उसने सुसाइड कर लिया. उसने मौत से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है. जिनके शब्द झकझोर देने वाले हैं.

Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक मामला मेदिनीपुर जिले के पंसकुरा का है. मृतक बच्चे का नाम कृष्णेंदु दास है. वह 7वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने कृष्णेंदु की मां के हवाले से बताया कि गुरुवार शाम वह गोसाईबेर बाजार में एक दुकान पर चिप्स खरीदने गया था. इस दौरान उसने दुकानदार शुभांकर दीक्षित को कई बार आवाज दी. लेकिन दुकानदार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. काफी देर इंतजार करने के बाद उसने चिप्स का एक पैकेट उठाया और वहां से चला गया.

पुलिस ने परिवार की शिकायत पर बताया कि दुकानदार ने बच्चे का पीछा किया. उसके बाद पकड़कर बच्चे को थप्पड़ मारा. इसके बाद सड़क पर सबके सामने उठक-बैठक लगवाई. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आगे बताया कि दुकानदार ने कृष्णेंदु की मां को बुलाया. इस दौरान सबके सामने उसने भी डांटा. इस दौरान बच्चा दावा करता रहा कि वह दुकान के ढेर में पड़े चिप्स के पैकेट को उठाया था. बाद में वापस आकर चिप्स के पैसे लौटाता.

Advertisement

कृष्णेंदु ने दुकानदार से बिना पूछे पैकेट उठाने के लिए माफी भी मांगी. इस दौरान वह पैसे देने की बात करता रहा. लेकिन दुकानदार उस पर झूठ बोलने के आरोप लगाता रहा. कृष्णेंदु अपनी मां के साथ घर लौट आया. उसने अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद उसकी मां ने पड़ोसियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा. कृष्णेंदु बेसुध था. पास में बांग्ला भाषा में एक सुसाइड नोट भी पड़ा मिला.

परिजन और स्थानीय लोग बच्चे को लेकर तामलुक अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे ICU में भर्ती किया. लेकिन इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. 

वीडियो: Air India की लेडी पायलट का सुसाइड, बॉयफ्रेंड पर आरोप

Advertisement

Advertisement