The Lallantop

'जितना वसूलने को था, बैंकों ने उससे दोगुना मुझसे वसूला... ', भगोड़े विजय माल्या ने बड़ा दावा किया है

Vijay Mallya News: 2016 में विजय माल्या ने देश छोड़ दिया था. भारत में उस पर लगभग 9,000 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट के कई मामले चल रहे हैं. 2019 में मुंबई की एक विशेष अदालत ने माल्या को 'भगोड़ा' घोषित कर दिया था. अब माल्या ने क्या-क्या कहा है?

Advertisement
post-main-image
विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया है. माल्या ने कहा है कि बैंकों ने उससे 14,131.6 करोड़ से अधिक रुपये वसूले हैं. जबकि उस पर 6,203 करोड़ रुपये का ही ‘जजमेंट डेट’ है. ‘जजमेंट डेट’ का मतलब है अदालत की ओर से पैसे चुकाने के लिए दिया गया आदेश. इसमें कोर्ट ही वापस किए जाने वाली राशि तय करता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (DRT) ने 6,203 करोड़ रुपये के ‘जजमेंट डेट’ वाला आदेश दिया था. DRT की बेंगलुरु पीठ ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई में बैंकों के एक संघ को वसूली के आदेश दिए थे. इस राशि पर 11.5 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज भी लगाया गया. 

Advertisement
केंद्र सरकार की रिपोर्ट का हवाला दिया

माल्या ने ये दावा वित्त मंत्रालय की 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए किया है. इसमें ‘विलफुल डिफॉल्टरों’ के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बारे में बताया गया है. ‘विलफुल डिफॉल्टर’ का मतलब होता है एक ऐसा कर्जदार जो कर्ज चुकाने की क्षमता होने के बावजूद जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाता है.

माल्या वर्तमान में यूके में रहते हुए दिवालियापन का केस लड़ रहा है. उसने अपने एक पोस्ट में लिखा कि उसे आश्चर्य है कि भारतीय बैंक अंग्रेजी अदालत में इस वसूली के लिए क्या सफाई देंगे. 

Advertisement

वित्त मंत्रालय रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने 36 व्यक्तियों के प्रत्यर्पण के लिए विभिन्न देशों को 44 अनुरोध भेजे हैं. 

ये भी पढ़ें: RCB की जीत पर विजय माल्या ने दी बधाई, लोग बोले- देश पराया छोड़कर आजा…

मार्च 2016 में विजय माल्या ने देश छोड़ दिया था. भारत में उस पर लगभग 9,000 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट के कई मामले चल रहे हैं. 5 जनवरी, 2019 को मुंबई की विशेष अदालत ने माल्या को 'भगोड़ा' घोषित कर दिया था. 11 जुलाई, 2022 को एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को अदालत की अवमानना के लिए चार महीने की जेल की सजा भी सुनाई थी.

वीडियो: संपत्ति बिकने से परेशान हुए विजय माल्या, खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

Advertisement