The Lallantop

वाराणसी: जुआ खेल रहे थे व्यापारी, इंस्पेक्टर आए और 40 लाख 'लूट' ले गए, अखिलेश ने CM योगी को घेरा

Sarnath Inspector पर आरोप है कि वो उस जगह से 40 लाख रुपये ले गए, जहां शहर के बड़े व्यापारी जुआ खेल रहे थे. अपार्टमेंट के गार्ड का कहना है कि इंस्पेक्टर के साथ मौजूद युवक ने ख़ुद को UP के CM Yogi Adityanath का OSD बताया था. सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने इसे लेकर BJP पर हल्ला बोल दिया है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर(बाएं), CCTV फ़ुटेज(दाएं) (फ़ोटो - PTI/ सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक इंस्पेक्टर को जुए वाली जगह से 40 लाख रुपये की 'लूट' के आरोप में सस्पेंड किया गया है. बताया गया कि इंस्पेक्टर उस अपार्टमेंट में पहुंचे, जहां शहर के बड़े कारोबारी जुआ खेल रहे थे. फिर कथित तौर पर एक युवक के साथ, जुए की फड़ पर रखे 40 लाख रुपये दो बैग में भरकर चले गए. अपार्टमेंट के गार्ड ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर के साथ मौजूद युवक ने ख़ुद को CM योगी आदित्यनाथ का OSD बताया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसे भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फ़िल्म- ‘वर्दीवाला लुटेरा’ कहा है. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अखिलेश यादव ने लिखा,

यूपी में ‘फ़िल्म सिटी’ तो नहीं बनी, लेकिन लगता है फ़िल्म की रियल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गयी है. सारनाथ में हाईप्रोफ़ाइल बिल्डिंग में खेले जा रहे हाईप्रोफ़ाइल जुए में, हाईप्रोफ़ाइल स्टाइल में एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया. क्लाइमेक्स ये कि देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के पास हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दावा किसका होगा?

Advertisement
इंस्पेक्टर का साथी स्थानीय पत्रकार?

घटना 7 नवंबर की है. अपार्टमेंट के गार्ड का कहना है कि इंस्पेक्टर और युवक कुछ सिपाहियों के साथ जीप में वहां पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, युवक स्थानीय पत्रकार है. बताया गया कि जीप सारनाथ इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता की थी. लिफ़्ट से अपार्टमेंट के अंदर सिर्फ़ इंस्पेक्टर परमहंस और युवक घुसे. बाक़ी लोग बाहर की खड़े रहे. दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, थोड़ी देर बाद इंस्पेक्टर निकले तो, लेकिन कुछ वक़्त के लिए वो अपने साथियों के पास नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें - सार्वजनिक पिटाई की, फिर गले में तख्ती लटका लिखा, 'मैं चोर हूं', पुलिस की चोरी रोकने की कवायद

उनके साथी इंतज़ार करते रहे, फिर इंस्पेक्टर वहां पहुंचे. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक वर्दीधारी और एक युवक लिफ़्ट से बाहर निकल रहे हैं. युवक के हाथ में 2 बैग हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो इसी घटना से जुड़ा हुआ है. बताया गया, चूंकि जुआ वाराणसी के बड़े व्यापारी खेल रहे थे, इसीलिए किसी ने इस घटना की शिकायत पुलिस में नहीं दी. बाद में, जुए में डेढ़ लाख हारने वाले एक व्यापारी ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

इसे लेकर पुलिस कमिशनर मोहित अग्रवाल की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कथित तौर पर इंस्पेक्टर के निकलने का वीडियो सामने आया है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. अगर इंस्पेक्टर दोषी पाए गए, तो उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: एथलीट को थप्पड़ मारा, गाली दी, अब पुलिस वाले को किया गया लाइन हाजिर

Advertisement