The Lallantop

बदायूं के थाने में सांड ने मचाई खलबली, तीसरी मंजिल तक पहुंचा, फिर जो हुआ उसका वीडियो वायरल है

सांड को तीसरी मंजिल पर जाते देख पुलिसवालों से लेकर फरियादी तक सभी हैरान रह गए. वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए. सब इधर-उधर भागने लगे. फिर वहां मौजूद किसी ने इस घटना की सूचना नगर पालिका और पशुपालन विभाग को दी.

Advertisement
post-main-image
बदायूं कोतवाली में सांड तीसरी मंजिल तक पहुंच गया.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं के कोतवाली परिसर में एक सांड घुस आया. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सांड (Bull) परिसर में टहलते हुए कोतवाली की बिल्डिंग के अंदर भी घुस आया. और सीढ़ियों से होते हुए तीसरी मंजिल पर पहुंच गया. उसको तीसरी मंजिल पर जाते देख पुलिसवालों से लेकर फरियादी तक सभी हैरान रह गए. वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए. सब इधर-उधर भागने लगे.

Advertisement

कोतवाली में मौजूद लोगों में से किसी ने इस घटना की सूचना नगर पालिका और पशुपालन विभाग को दी. इसके बाद दोनों विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं और सांड को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकालने की योजना में जुट गईं. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी रेस्क्यू में सहयोग कर रहे थे.

तीसरी मंजिल पर फंसे सांड को नीचे लाना आसान नहीं था. उसको नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो रहा था. इसलिए तय किया गया कि सांड को बेहोश करना होगा. ताकि वो किसी को चोट न पहुंचा पाए. और खुद उसको भी कोई नुकसान न पहुंचे. इसलिए वहां मौजूद पशुपालन विभाग के डॉक्टर्स ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर आंशिक रूप से बेहोश किया  गया. और फिर रस्सियों से बांध कर कई लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा गया.

Advertisement
सांड को हल्की चोट आई है

तीसरी मंजिल से नीचे उतारने की प्रक्रिया में सांड को हल्की फुल्की चोटें भी आई हैं. घटनास्थल पर मौजूद पशुचिकित्सकों ने सांड का मेडिकल चेकअप किया. उन्होंने बताया कि सांड को नीचे उतारे जाने के दौरान हल्की चोट आई है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. ये धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगी. सांड को नीचे उतारने का रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला. इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी या फिर नागरिकों को चोट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें - फर्जी दूतावास, फर्जी राजदूत... जो देश हैं ही नहीं, उनके दूतावास गाजियाबाद में, इस कोठी का खुला राज

बदायूं की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. कई यूजर्स सांड के तीसरी मंजिल तक पहुंच जाने पर हैरानी जता रहे हैं. वहीं कई लोग छुट्टा जानवरों की समस्या पर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो: घर में घुसे गाय-सांड, पटाखे-डंडे हुए फेल, बचने के लिए अलमारी में बंद हुई महिला

Advertisement