उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले में खनन माफियाओं ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इस हमले में वन दरोगा और चौकीदार घायल हो गए हैं. शिकायत के मुताबिक, वन विभाग के कर्मचारी गंगा नदी से अवैध रेत खनन रोकने के लिए पहुंचे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यूपी में वन दरोगा अवैध खनन रोकने जा रहे थे, बालू माफियाओं ने रास्ते में पकड़कर पीट दिया
Uttar Pradesh के Hapur जिले की ये घटना है. वन विभाग के कर्मचारी गंगा नदी से अवैध रेत खनन रोकने के लिए पहुंचे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. वापस लौटे और थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. कैसे और क्या हुआ? वो सब भी बताया.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना गढ़ कोतवाली क्षेत्र के नया बांस इलाके की है. वन विभाग की टीम गंगा नदी के तट बंध क्षेत्र में अवैध बालू खनन रोकने के लिए जांच कर रही थी. इसी दौरान खनन माफियाओं ने रास्ता रोककर वनकर्मियों से गाली-गलौज की और उनके साथ मारपीट की.
वन दरोगा जयपाल ने थाने में शिकायत दी और बताया कि घटना 19 जनवरी की है. उनके मुताबिक, वे अपने साथी वन दरोगा मुकेश कुमार त्यागी और वन चौकीदार छत्रपाल के साथ सरकारी मोटर साइकिल से क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि नया बांस क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे अवैध बालू खनन किया जा रहा है.
सूचना मिलने पर जब टीम मौके पर जा रही थी, तो नया बांस और वख्तावरपुर गांव के पास कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया. आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.
इस मामले में गढ़ कोतवाली पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों के नाम अशोक, कपिल, विपिन, खजान, अजय और नन्हे बताए गए हैं. सभी आरोपी नया बांस वख्तावरपुर गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: ASI ट्रैक्टर रुकवाते रहे, नहीं रोका, खनन माफिया ने ऊपर चढ़ाकर जान ले ली
गढ़ कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि वन दरोगा और चौकीदार के साथ मारपीट की सूचना मिली है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
हापुड़ में गंगा नदी से हो रहा अवैध रेत खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा बन गया है. खनन माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वे खुलेआम सरकारी कर्मचारियों पर हमला कर रहे हैं.
वीडियो: 'रंगदार, बालू माफिया और गुंडा बनेंगे...', बिहार के बच्चे ऐसा क्यों बोल गए?













.webp?width=275)
.webp?width=275)




.webp?width=120)


