The Lallantop

MP: खुद जान दे दी, मालिक को खरोंच न आने दी, मालिक को बचाने के लिए बाघ से खूब लड़ा कुत्ता

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान दे दी. इस घटना में कुत्ते की मौत हो गई. जानिए हुआ क्या था?

Advertisement
post-main-image
एक कुत्ते ने अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान दे दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में इंसान और जानवर के रिश्ते की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान दे दी. जंगल से आए एक बाघ ने अचानक मालिक पर हमला करने की कोशिश की. इसके बाद कुत्ता बाघ से भिड़ गया. इस घटना में कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े दिनेश भट्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे भरहुत गांव की है. बुधवार, 26 फरवरी को शिवम बड़गैया अपने पालतू जर्मन शेफर्ड के साथ घर के बाहर टहल रहे थे. तभी अचानक जंगल से एक बाघ गांव में घुस आया. इसके बाद वहां के रहने वाले शिवम पर हमला करने की कोशिश की. इसी दौरान उनके कुत्ते ने मालिक को बचाने के लिए जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक पहले तो बाघ कुत्ते की आवाज सुनकर रुक गया. कुछ देर बाद उसने युवक को छोड़कर कुत्ते की ओर दौड़ लगा दी. बाघ ने कुत्ते को अपने जबड़ों में दबाकर गांव के बाहर ले जाने की कोशिश की. इस दौरान कुत्ता, बाघ से लड़ता रहा. आखिरकार ज्यादा संघर्ष होता देख बाघ ने कुत्ते को छोड़ दिया. और जंगल की ओर चला गया. इस घटना में कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

घटना के बाद शिवम बड़गैया तुरंत अपने कुत्ते को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पशु चिकित्सक से उसका इलाज करवाया. लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि घर लौटने के बाद कुत्ते की मौत हो गई.

कुत्ते के मालिक शिवम ने बताया,

"सुबह 4 बजे बाघ हमला करने के लिए आ रहा था. तभी हमारे जर्मन शेफर्ड ने बाघ पर हमला कर दिया. इसके बाद बाघ ने हमारे डॉग को बुरी तरह जख्मी कर दिया. हम उसे डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका."

Advertisement

उमरिया के पशु चिकित्सक अखिलेश सिंह ने कुत्ते का इलाज किया. उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे कुत्ते को उनके पास लाया गया था. कुत्ते की गर्दन पर गहरे घाव थे. उन्होंने आगे कहा कि इलाज के बाद कुत्ता चलने-फिरने लगा था. लेकिन घर ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई.

वीडियो: लिफ्ट में कुत्ता ले जा रहा था शख्स, महिला से लड़ाई हो गई

Advertisement