The Lallantop

एसिड अटैक में गल गई थी शख्स की आंख, गर्भनाल से दोबारा बनाई गई, ये कहानी हर कोई पढ़ रहा है

Eye Surgery Placenta: पॉल लैस्की को एक फोन आया, उनके बेटे ने बताया कि उसके साथ लूटपाट हुई है. पॉल वहां पहुंचे, 21 साल के रोबी स्कॉट ने उनके बेटे की सोने की चेन चुराई थी. जब पॉल ने रॉबी से चैन वापस करने को कहा तो उसने जेब में रखे बॉटल से उन पर एसिड फेंक (बैटरी एसिड) दिया.

Advertisement
post-main-image
हमले में घायल पॉल लैस्की. (तस्वीर: दि गार्डियन)

ब्रिटेन के नॉर्थम्ब्रिया में डॉक्टरों ने प्लेसेंटा (गर्भनाल) की मदद से एक व्यक्ति पॉल लैस्की की आंख को ठीक कर दिया. एक हमले में पॉल की दाहिनी आंख में एसिड चला गया था. महीनों तक चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने डोनेट किए हुए प्लेसेंटा से उनकी आंख रिकवर कर ली. हालांकि, उनकी आंखों का विजन (देखने की क्षमता) अभी वापस नहीं आई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 43 साल के पॉल प्लंबिंग और हीटिंग इंजीनियर का काम करते हैं. 5 फरवरी 2023 के दिन उन्हेें एक फोन आया, उनके बेटे ने बताया कि उसके साथ लूटपाट हुई है. पॉल वहां पहुंचे, 21 साल के रोबी स्कॉट ने उनके बेटे की सोने की चेन चुराई थी. जब पॉल ने रॉबी से चैन वापस करने को कहा, तो उसने जेब में रखी बॉटल से उन पर एसिड फेंक (बैटरी एसिड) दिया. 

दि गार्डियन में छपी खबर के मुताबिक, इस हमले से पॉल की बाईं आंख बुरी तरह से जख्मी हो गई. हमले के बाद पॉल को रॉयल विक्टोरिया इंफर्मरी ले जाया गया. डॉक्टरों ने पाया कि एसिड, आंख के कॉर्निया की आंतरिक और बाहरी परत को पिघला चुका था. डॉक्टरों ने पॉल को बताया कि पहले हम आंख बचाने की कोशिश करेंगे इसके बाद विजन को ठीक करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

अगले आठ महानों तक पॉल का इलाज चला. पॉल के दो इमरजेंसी ट्रांसप्लांट और तीन एमनियोटिक टिश्यू ग्राफ्ट्स (amniotic tissue grafts) हुए. ग्राफ्ट्स की मदद से आंख की सतह को ठीक किया जाता है. ग्राफ्ट्स, प्लेसेंटा से बनाए जाते हैं. प्लेसेंटा को डोनेट किया जा सकता है.

क्या है प्लेसेंटा?

प्लेसेंटा यानी गर्भनाल, गर्भावस्था के दौरान मां और बच्चे के बीच एक पुल का काम करता है. इसके जरिए बच्चे को ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते है, साथ ही ये बच्चे के शरीर के वेस्ट मटेरियल को भी बाहर निकालने का काम करता है

इसे भी पढ़ें - इमाम मुहसिन को कल बीच रास्ते गोली मार दी, सबके सामने खुद को समलैंगिक बताया था

Advertisement

पॉल अपने डोनर को धन्यवाद देते हुए कहा,

“मैं उस मां का बहुत आभारी हूं, जिसने अपनी प्लेसेंटा दान करने का फैसला किया. यह कितना अद्भुत है कि आमतौर पर जिसे फेंक दिया जाता है, वह कई लोगों की मदद कर सकता है.”

न्यूकैसल आई सेंटर के कंसल्टेंट ऑप्थलमोलॉजिस्ट प्रोफेसर फ्रांसिस्को फिगेरेडो ने बताया कि एक दान की गई प्लेसेंटा से 50 से 100 एमनियोटिक टिश्यू ग्राफ्ट्स बनाए जा सकते हैं. इससे आंखों के इलाज में मदद मिलती है. साथ ही उन्होंने डोनर का धन्यवाद दिया. आगे के इलाज के लिए डॉक्टर स्टेम सेल ट्रांसप्लांट पर विचार कर रहे हैं.

पॉल के हमलावर रॉबी स्कॉट को पहले 10 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन अगस्त 2023 में सजा को बढ़ाकर 11 साल कर दिया गया. पॉल ने बताया कि उनका परिवार अभी भी इस हमले से उबर रहा है. उन्होंने बताया कि मेरा बेटा खुद इसका दोषी मानता है उसे अपराधबोध है, लेकिन यह उसकी गलती नहीं है. 

वीडियो: 'विपक्ष आके गले लगा ली कि आप केतना बढ़िया काम कईनी', बीजेपी विधायक केतकी सिंह का भोजपुरी भाषण वायरल

Advertisement