The Lallantop

भारत के शख्स ने बिना छुट्टी लिए शादी कर ली, ऐसी जुगाड़ देख छुट्टी न देने वाला बॉस भी हैरान होगा!

दूल्हा बिलासपुर का रहने वाला है, नाम है मोहम्मद अदनान. अदनान तुर्किए में जिस कंपनी में काम करता है, वहां उसके बॉस ने उसे शादी के लिए भी छुट्टी देने से मना कर दिया. पता है फिर उसने क्या किया?

Advertisement
post-main-image
बॉस ने शादी की छुट्टी देने के लिए मना कर दिया था. (सांकेतिक फ़ोटो/Unsplash.com)

हिमाचल प्रदेश में एक निकाह हुआ है. बताया जा रहा है कि दूल्हा तुर्किये में था और दुल्हन हिमाचल के मंडी में. तुर्किये में दूल्हा काम करता है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हा हिमाचल के ही बिलासपुर का रहने वाला है, उसका नाम मोहम्मद अदनान है. बताया जा रहा है कि अदनान तुर्किए में जिस कंपनी में काम करते हैं, वहां के मैनेजर ने उन्हें शादी के लिए छुट्टी देने से मना कर दिया था. काफी जतन करने के बाद भी उन्हें छुट्टी नहीं मिली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दूल्हे के परिवार के सदस्यों ने NDTV को बताया कि दुल्हन के दादा बीमार रहते हैं. तो उन्होंने कहा कि शादी जल्द से जल्द हो जाए. इसलिए दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से वर्चुअल निकाह के लिए हां कर दी. वर्चुअल मतलब सब कुछ वीडियो कॉल के जरिए. दूल्हा एक तरफ और दुल्हन दूसरी तरफ. एक-दूसरे से हजारों मील दूर. रिवाजों के मुताबिक 3 नवंबर को बारात बिलासपुर से मंडी पहुंची. बिना दूल्हे के. फिर 4 नवंबर को शादी हुई. कपल वीडियो कॉल के जरिए जुड़े.

रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो कॉल पर ही काजी ने दोनों के बीच तीन बार "कुबूल है" कहकर रस्में पूरी कराईं. लड़की के चाचा मोहम्मद अकरम ने कहा कि यह शादी टेक्नोलॉज़ी की वजह से ही पूरी हो पाई है. वरना सबको दूल्हे को छुट्टी मिलने का इंतजार करना पड़ता.

Advertisement

हालांकि वर्चुअल शादी का यह पहला मामला नहीं है. जुलाई 2023 में हिमाचल में अचानक आई बाढ़, लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण पहाड़ी क्षेत्र में जीवन ठप हो गया था. उस वक्त भी शिमला के कोटगढ़ से आशीष सिंघा और कुल्लू के भुंतर की शिवानी ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी की थी.

यह भी पढ़ें: शादी के लिए कर्मचारी को दो दिन की छुट्टी नहीं दी! फिर खुद को सही बताने के लिए क्या लिखा?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लान बनाया गया था कि बारात पहले कोटगढ़ से दुल्हन के घर तक जाए. लेकिन खराब मौसब होने के कारण कुछ भी नहीं हो पाया. इसलिए कपल ने वीडियो कॉल पर शादी की. वो भी सारी रस्मों के साथ. 

Advertisement

वीडियो: दोस्त का चेहरा लगा वीडियो कॉल पर 5 करोड़ उड़ाए

Advertisement