The Lallantop

राजा रघुवंशी की लाश सोनम ने खाई में फेंकी? मेघालय पुलिस का दावा सन्न कर देगा

Raja Raghuvanshi की हत्या के बाद 2 किलर्स एक स्कूटी पर जबकि एक स्कूटी पर Sonam और एक किलर बैठे थे. Operation Honeymoon को लीड करने वाले DIG डेविस एनआर मारक ने इस हत्याकांड पर कई अहम खुलासे किए हैं.

Advertisement
post-main-image
शिलॉन्ग के DIG डेविएस एनआर मारक (बाएं) ने राजा रघुवंशी हत्याकांड की डिटेल्स दी. (India Today)
author-image
अरविंद ओझा

राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मेघालय पुलिस ने एक बड़ा दावा किया है. उसने पुष्टि की है कि राजा के शव को खाई में फेंकने में सोनम रघुवंशी भी शामिल थी. शिलॉन्ग के DIG डेविस एनआर मारक ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब आरोपियों के बीच ‘ब्लेम गेम’ चल रहा है. सोनम और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा एक-दूसरे पर इस हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा से बातचीत में DIG डेविस एनआर ने बताया कि तीनों हत्यारों के साथ सोनम ने भी मिलकर राजा रघुवंशी की लाश को खाई में फेंका था. DIG ने कहा,

"जब हमने पूछताछ की, शुरुआती पूछताछ में उन लोगों (आरोपियों) ने बताया कि उन तीनों ने राजा की बॉडी को उठाया और उन तीनों के साथ सोनम ने भी खुद बॉडी को उठाने में उन लोगों की मदद की."

Advertisement

क्या सोनम ने राजा की डेड बॉडी को उठाकर खाई में फेंका? इस सवाल पर DIG मारक ने कहा, "बिल्कुल."

DIG मारक ने आगे बताया कि कॉन्ट्रैक्ट किलर्स दो स्कूटी पर आए थे. उन्होंने जानकारी दी कि राजा रघुवंशी का कत्ल करने के बाद ये सभी स्कूटी से वापस चले गए. एक स्कूटी पर दो किलर्स साथ थे, जबकि दूसरी स्कूटी पर सोनम और तीसरा किलर था.

‘ऑपरेशन हनीमून’ को लीड करने वाले DIG मारक ने यह भी बताया कि पूछताछ में सोनम और राजा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उन्होंने कहा,

Advertisement

"हां, बिल्कुल उन लोगों ने एक्सेप्ट (कुबूल) किया है कि वे लोग इस क्राइम में शामिल थे. वो लोग केस में शामिल थे इतना तो उन्होंने एक्सेप्ट किया है."

मेघालय पुलिस ने अभी तक सोनम और राज का आमना-सामना नहीं कराया है. फिलहाल, ब्लेम गेम चल रहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या का मास्टरमाइंड कौन है. शिलॉन्ग DIG ने कहा कि अभी सोनम और राज एक-दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच परिवार ने पुलिस को बताया कि सोनम और राजा के पास चार मोबाइल थे, लेकिन पुलिस को अभी एक ही मोबाइल मिला है.

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. हनीमून के लिए वे मेघालय गए थे. 23 मई को कपल ने नोंगरियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट किया. तब से दोनों लापता थे. कई दिनों तक चली खोजबीन के बाद 2 जून को राजा का शव लगभग 20 किलोमीटर दूर मौजूद 200 फीट गहरी खाई में मिला.

पुलिस का कहना है कि राजा की हत्या कथित तौर पर राज कुशवाहा ने तीन लोगों से सुपारी देकर कराई. राज कथित तौर पर पूरे समय सोनम के संपर्क में था.

वीडियो: राजा के भाई ने मेघालय सरकार से मागी मांफी, कहा- सोनम ने सात परिवार बर्बाद कर दिये

Advertisement