The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi man rapes his 65 year old mother twice as punishment police arrested

दिल्ली में बेटे ने 65 साल की मां से दो बार किया रेप, कहा- 'ये सजा है... '

Delhi: पीड़ित मां अपनी 25 साल की बेटी के साथ पुलिस के पास पहुंची और आरोप लगाया कि उसके बेटे ने उसका रेप किया और उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Delhi man rapes his 65 year old mother twice
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
17 अगस्त 2025 (Published: 02:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजधानी दिल्ली से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है (Man Rapes his Mother). यहां एक 39 साल के शख्स को अपनी 65 साल की मां के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने उसके साथ दो बार रेप किया और उसके साथ मारपीट की. 

क्या है पूरा मामला? 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला दिल्ली के हौज काजी इलाके का है. अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता अपनी 25 साल की बेटी के साथ हौज काजी पुलिस थाने पहुंची और आरोप लगाया कि उसके बेटे ने इस महीने कई मौकों पर उसके साथ मारपीट की और यौन शोषण किया. आरोपी की पहचान मोहम्मद फिरोज उर्फ सुहेल के तौर पर हुई है. पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे ने आरोप लगाया है कि जब वह छोटा था तो उसका (आरोपी की मां का) एक्सट्रा मैरिटल अफेयर था. इसलिए वह उसे ‘सजा’ दे रहा है.  

एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला ने बताया कि वह 25 जुलाई को अपने पति और बेटी के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर गई थी. यात्रा के दौरान, उसके बेटे ने उसके पति के फोन पर कॉल किया और उस पर 'खराब चरित्र' का आरोप लगाया. आरोपी ने अपने पिता से कहा कि वे तुरंत दिल्ली लौट आएं और अपनी पत्नी को तलाक दे दें.

ये भी पढ़ें: मां के साथ रेप करने के जुर्म में शख्स को उम्रकैद की सजा, मां को पत्नी की तरह रखना चाहता था दोषी

1 अगस्त को परिवार भारत लौट आया. जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपनी मां की पिटाई की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अपनी सुरक्षा के डर से, वह कुछ दिनों के लिए अपनी बड़ी बेटी की ससुराल चली गई. 11 अगस्त को जब वह रात लगभग 9.30 बजे घर लौटी, तो उसके बेटे ने उससे अकेले में बात करने की ज़िद की. फिर उसने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और चाकू और कैंची दिखाकर धमकाया और कथित तौर पर उसके साथ रेप किया.

पुलिस ने बताया कि डर और शर्म की वजह से पीड़िता ने घटना का तुरंत खुलासा नहीं किया और अपनी बेटी के साथ एक ही कमरे में सोने लगी. लेकिन 14 अगस्त को सुबह करीब 3.30 बजे आरोपी ने कथित तौर पर दोबारा यही कृत्य दोहराया, जिसके बाद महिला ने हिम्मत जुटाई और पुलिस से संपर्क किया.

अधिकारी ने बताया कि BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी ग्रेजुएट है, लेकिन वर्तमान में बेरोजगार है. वहीं, पीड़िता का पति (72) रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है.

वीडियो: 10वीं के स्टूडेंट के साथ महिला टीचर ने की न्यूड वीडियो कॉल, मां ने देखा तो दर्ज हुआ केस

Advertisement