The Lallantop

वाई-फाई कनेक्शन को लेकर हुआ झगड़ा, चीखती रही मां, बेटे ने पीट-पीटकर कर मार डाला

राजस्थान के जयपुर से ये मामला सामने आया है, यहां एक बेटे ने वाई-फाई कनेक्शन को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसे बचाने के लिए पिता और बहनें बीच में आईं, लेकिन आरोपी ने किसी की नहीं सुनी.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. (Photo: ITG)
author-image
विशाल शर्मा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बेटे ने वाई-फाई को लेकर हुए विवाद पर अपनी मां की हत्या कर दी. बेटे ने पिता और बहनों के सामने अपनी मां को इतनी बुरी तरीके से पीटा की उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना जयपुर के अरुण विहार कॉलोनी की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
वाई-फाई कनेक्शन को लेकर हुआ झगड़ा

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार, 15 सितंबर को दोपहर दो बजे यहां के निवासी नवीन सिंह का अपनी मां संतोष के साथ वाई-फाई कनेक्शन काटने को लेकर झगड़ा हो गया. इस बीच मां ने नवीन से सिलेंडर लाने को कहा. इस पर वह गुस्सा हो गया और मां पर हमला करना शुरू कर दिया.

पति और बेटी ने की बचाने की कोशिश

पीड़िता को बचाने के लिए उसके पति और बेटियां बीच में आईं, लेकिन आरोपी ने किसी की नहीं सुनी और मां को पीटता चला गया. इसके बाद संतोष देवी बेहोश हो गईं. उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने आज तक को बताया कि मृतका संतोष अपने पति लक्ष्मण सिंह, बेटे नवीन और दो बेटियों के साथ रहती थीं.

Advertisement
नशे का आदी है आरोपी

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नवीन को हिरासत में ले लिया है. मृतका के जेठ ओमपाल सिंह ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. उसकी पांच साल पहले शादी हुई थी, लेकिन पांच महीने में ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी.

यह भी पढ़ें- जादवपुर यूनिवर्सिटी छात्रा की मौत पर पिता का बड़ा आरोप, साजिश की आशंका जताई

आरोपी पर दहेज उत्पीड़न का भी है केस

आरोपी पर पहले से दहेज उत्पीड़न का केस भी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई है.

Advertisement

वीडियो: अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की हत्या, अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड आया सामने

Advertisement