The Lallantop

जुबिन गर्ग का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, आखिरी यात्रा में जुटे हजारों लोग

मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की तादाद में उनके चाहने वाले लोग शामिल हुए और अंतिम बार उन्हें विदाई दी. जुबिन का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और गन फायर कर उन्हें सलामी भी दी गई.

Advertisement
post-main-image
जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा सुबह में हजारों लोग शामिल हुए. (Photo: ITG/X)

सिंगर जुबिन गर्ग का मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में उनके हजारों प्रशंसक और चाहने वाले शामिल हुए. लोगों ने नम आंखों से अंतिम बार जुबिन को विदाई दी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और असम के सीएम हिमंता सरमा ने भी जुबिन के पार्थिव शरीर का दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से कमरकुची एनसी गांव के श्मशान घाट में लाया गया. अंतिम संस्कार से पहले गन फायर कर उन्हें सलामी भी दी गई.  

Advertisement

कराया गया दूसरा पोस्टमार्टम

अंतिम संस्कार से पहले मंगलवार की सुबह जुबिन के शव का दूसरा पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में वापस लाया गया, जहां से फिर लगभग 9:30-10 बजे से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने बताया था कि जुबीन के परिवार ने 85 लोगों की सूची उपलब्ध कराई है, जिनमें आर्टिस्ट कम्यूनिटी के सदस्य भी शामिल हैं.

हादसे में हुई थी मौत

गौरतलब है कि मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे का शिकार हुए थे, जिससे उनकी जान चली गई. वह 52 साल के थे. जुबिन गर्ग, सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने गए थे. इस फेस्टिवल और अपनी परफॉरमेंस को लेकर जुबिन गर्ग ने एक वीडियो भी शेयर की थी. सिंगर के यूं अचानक जाने से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisement
कई भाषाओं में गाए गाने 

जुबिन गर्ग, असम के साथ-साथ भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे. उन्होंने असमी, बंगाली और हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तेलुगू, मणिपुरी और अंग्रेजी भाषा तक में गाने गाए थे. सिंगर के ढेरों फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं. फैंस के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, सिंगर शान, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया था. 

सीएम ने की थी दूसरे पोस्टमार्टम की घोषणा 

इससे पहले सोमवार रात को सीएम हिमंता ने घोषणा की थी कि जुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनकी मौत को लेकर उठ रही शंकाओं को देखते हुए यह फैसला किया गया है. सीएम की घोषणा के बाद दूसरा पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह 7:30 बजे के करीब कराया गया. हिमंता सरमा सोमवार देर रात जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे थे. उन्होंने एक्स पर लिखा,

प्रिय जुबीन की अंतिम यात्रा शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. कुछ देर पहले, मैं सरुसजाई स्टेडियम में उनके शुभचिंतकों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने गया था. पिछले दो दिन उनके लोगों पर अटूट प्रेम के प्रतीक हैं. अब कोई दूसरा जुबीन नहीं होगा.

भीड़ मैनेज करना चुनौती

इधर, जुबीन की अंतिम यात्रा में उनके फैन्स भी बड़ी तादाद में शामिल हुए. इससे भीड़ मैनेज करना प्रशासन के लिए भी चुनौती भरा काम रहा. इस पर बोलते हुए सीएम सरमा ने कहा था,

यह चिंता का विषय है, लेकिन चूंकि यह जुबीन का मामला है, इसलिए मैं ज़्यादा कुछ नहीं कर सकता. जुबीन का पार्थिव शरीर हमारे सामने है. इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हम किसी तरह इसे संभाल लेंगे. अगर लोग व्यवस्थित प्रबंधन की उम्मीद कर रहे हैं तो मुझे नहीं पता कि हम कितना हासिल कर पाएंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब कुछ सुचारू रूप से चलेगा.

यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम होगा, CM हिमंता बोले- ‘कुछ लोगों की ये मांग है, यही लोकतंत्र है’

उन्होंने कहा था कि जुबीन की समाधि हमेशा वहीं रहेगी और कोई भी कभी भी जा सकता है. पूरा अंतिम संस्कार डीआईपीआर (DIPR – Department of Information & Public Relations) के ज़रिए होगा, लेकिन राज्य सरकार को अंतिम संस्कार स्थल से ही भारी स्थानीय भीड़ जुटने की उम्मीद है.

वीडियो: 'या अली' फेम सिंगर जुबिन गर्ग की स्विमिंग करते हुए मौत हुई

Advertisement