The Lallantop

सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने से 7 की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

Simhachalam temple incident: गृृहमंत्री ने क्षतिग्रस्त क्षेत्र में बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. सिंहागिरी बस स्टैंड के ऊपर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 300 रुपये के टिकट के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी. इसी कतार पर सीमेंट की एक दीवार गिर गई.

Advertisement
post-main-image
मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
अपूर्वा जयचंद्रन

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने (Simhachalam temple breaks down) से सात लोगों की मौत हो गई है. कई अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. राज्य की गृहमंत्री वंगलापुडी अनिता घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने स्थिति की समीक्षा की है.

Advertisement

गृृहमंत्री ने क्षतिग्रस्त क्षेत्र में बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि दीवार गिरने की वजह इलाके में भारी बारिश के कारण मिट्टी का ढीला होना है.

सिंहागिरी बस स्टैंड के ऊपर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 300 रुपये के टिकट के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी. इसी कतार पर करीब 20 फुट लंबी सीमेंट की एक दीवार गिर गई. श्रद्धालु यहां चंदनोत्सव उत्सव में भाग लेने पहुंचे थे.

Advertisement

बंदोबस्ती विभाग के प्रधान सचिव विनय चैन ने कहा,

प्रथम दृष्टया, हमने देखा है कि सुबह 2.30 से 3.30 बजे के बीच भारी बारिश हुई थी. हम घटना की जांच कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंन सात से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि की है. अधिकारी ने कहा कि सारा मलबा साफ कर दिया गया है. बचाव कार्य पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ें: दलित कांग्रेसी MLA के मंदिर जाने पर किया था 'शुद्धीकरण', भाजपा ने पूर्व विधायक को पार्टी से निकाला

मौके पर NDRF और SDRF की टीम भी पहुंची. उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस और अग्मिशमन टीम के कर्मचारियों ने भी बचाव अभियान चलाया. घटनास्थल के निरीक्षण के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त भी पहुंचे थे.

वीडियो: तारीख: कहानी एक मंदिर की जहां देवी अपना ही खून पीती हैं

Advertisement