इंदौर के भागीरथपुरा में गंदा पानी पीने से 24 लोगों की मौत के बाद न सिर्फ वहां रहने वाले लोग, बल्कि बाहर से इंदौर जाने वाले लोग भी डरे हुए हैं. लिहाजा, पीने के पानी को लेकर लोग खास सावधानी बरत रहे हैं. आज 18 जनवरी को इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच भी होना है. चूंकि गंदा पानी पीने से मौतें हुई हैं, इसीलिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी सेहत को लेकर खास सावधानी बरत रहे हैं. कप्तान शुभमन गिल वाटर प्यूरीफायर लेकर इंदौर पहुंचे हैं. इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये तक बताई जा रही है.
इंदौर आए शुभमन गिल 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर साथ लाए, 24 लोगों की मौत ने बढ़ाई चिंता
इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज 18 जनवरी को वनडे मैच होना है. चूंकि गंदा पानी पीने से मौतें हुई हैं, इसीलिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी सेहत को लेकर खास सावधानी बरत रहे हैं.
.webp?width=360)

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट बताया गया है कि कप्तान शुभमन गिल ने इस प्यूरीफायर को होटल में अपने कमरे में ही रखवाया है. कहा जा रहा है कि यह मशीन गंदे पानी से लेकर पैक्ड बोतलबंद पानी, सभी को दोबारा पूरी तरह साफ करने में सक्षम है. हालांकि होटल स्टाफ को इस मशीन के इस्तेमाल और तकनीक की ज्यादा जानकारी नहीं दी गईं है. इंदौर में सिर्फ टीम इंडिया में खिलाड़ियों का पानी ही नहीं, बल्कि उनकी डाइट पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. विराट कोहली की डाइट में हरी ग्रिल्ड सब्जियां, साउथ इंडियन भोजन और सूप शामिल हैं. वहीं शुभमन गिल के लिए उबला हुआ अंडा, हरी सब्जियां, दाल, रायता और सूप तय किया गया है. रोहित शर्मा की डाइट में दाल, चावल, सलाद, सूप, पनीर, सब्जी, दही और फल रखे गए हैं. इन डिशेज को तैयार करने के लिए टीम के साथ BCCI ने खास शेफ भी भेजे हैं. शेफ हर खिलाड़ी की जरूरत के अनुसार भोजन तैयार कर रहा है.
वैसे तो हमेशा से खिलाड़ियों की डाइट आदि पर विशेष ध्यान दिया जाता है. लेकिन इंदौर में अत्यधिक सावधानी बरतने के पीछे की वजह दूषित पानी पीने से हुई 24 लोग की मौत है. इस घटना का शिकार हुए 6 लोग अभी भी आईसीयू में हैं, जिनमें से 1 को वार्ड में रेफर किया गया है, तीन मरीज लंबे समय से वेंटिलेटर पर ही हैं. वार्ड में 11 मरीज एडमिट हैं. कुल 16 मरीजों का अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है.
वीडियो: 'ये मोटिवेटेड भी रखता है...', सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल से T20 कप्तानी खोने के डर पर बड़ी बात कर दी











.webp?width=275)
.webp?width=275)

.webp?width=275)

.webp?width=120)

.webp?width=120)
.webp?width=120)